
नवाबों के शहर हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले 31 मई को होगा. फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स तेलांगाना की पारंपरिक बुनाई वाले परिधान पहनने वाली हैं. इन परिधानों में सोने के धागे और असली मोती जड़े होंगे. फिनाले के लिए इन परिधानों को मिस वर्ल्ड की ऑफिशियल डिजाइनर अर्चना कोचर ने तैयार किया है.
ग्रैंड फिनाले के लिए 242 ड्रेस तैयार-
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैंड फिनाले में 108 कंटेस्टेंट्स मौजूद रहेंगी. हालांकि फिनाले टॉप-40 प्रतिभागियों में ही होगा. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स 242 ड्रेस पहनेंगी. इसमें भारत की नंदिनी गुप्ता भी शामिल हैं. इन परिधानों को भारत के शाही पहनावे की तरह बनाया गया है. इसमें भारतीय विरासत की झलक होगी. इन परिधानों को डिजाइनर अर्चना कोचर ने तैयार किया है.
ईको फ्रेंडली हैं सभी ड्रेस-
अर्चना कोचर के मुताबिक सभी ड्रेस ईको फ्रेंडली हैं. इनको नेचुरल ड्राई, स्थानीय फैब्रिक, जीरो वेस्ट पैटर्न ड्राफ्टिंग और हैंडलूम तकनीक से तैयार किया गया है. मिस वर्ल्ड 2025 के फिनाले के लिए परिधानों को तैयार करने में 723 कारीगरों ने मेहनत की. इन कारीगरों ने एक महीने में इन परिधानों को तैयार किया है.
गोल्ड जरी और असली मोती का इस्तेमाल-
डिजाइनर अर्चना कोचर के मुताबिक ये ड्रेस तेलंगाना की पारंपरिक बुनाई जैसे पोचमपल्ली, इकत, नारायणपेट और गोल्लाभामा साड़ी से बनी हैं. इन परिधानों को तेलंगाना और भारत के बाकी हैंडवर्क को जोड़कर तैयार किया गया है. इसमें 4 ग्राम गोल्ड जरी, असली मोती और सिल्वर कॉइन की कढ़ाई ने चार चांद लगा दिए हैं.
काउचर ड्रेस में नजर आएंगी नंदिनी गुप्ता-
इस बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता हिस्सा ले रही हैं. फिनाले में नंदिनी गुप्ता काउचर ड्रेस पहनेंगी. इसमें शक्ति, गरिमा और परंपरा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
कोचर के मुताबिक इस बार मिस वर्ल्ड ऐसी पोशाक पहनेंगी, जो तेलंगाना की समृद्ध टेक्सटाइल और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है. उनका कहना है कि मिस वर्ल्ड के लिए कपड़े उनकी व्यक्तिगत स्टाइल और लुक के आधार पर चुना जाता है.
ये भी पढ़ें: