
नयनतारा साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. नयनतारा का नाम साउथ की सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने 9 जून को अपने प्यार विग्नेश शिवन से शादी कर ली. सोशल मीडिया पर नयनतारा और विग्नेश (Vignesh Shivan) की ड्रीमा वेडिंग के फोटो काफी ट्रेंडिंग में हैं.
नयनतारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इससे पहले भी नयनतारा के कई अफेयर रह चुके हैं लेकिन अंत में विग्नेस के रूप में उन्हें अपना जीवनसाथी मिला. विग्नेश से नयनतारा की पहली मुलाकात साल 2015 में Naanum Rowdy Dhaan के सेट पर हुई थी. दोनों तभी से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2016 में एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों ने अपने रिशते को कंफर्म किया था. अब 8 साल के लंबे इंतजार के बाद शादी करके दोनों सात जन्मों के रिश्ते में बंध गए.
प्रभुदेवा को किया था डेट
खबर थी कि नयनतारा इससे पहले डांस गुरु प्रभुदेवा को डेट कर रही थीं. दोनों ने करीब साढ़े तीन साल एक दूसरे को डेट किया. खबर थी कि जून 2009 में दोनों शादी करने वाले थे. मगर इन्होंने कभी खुलकर अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया. हालांकि कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.
क्या है असली नाम?
नयनतारा साउथ फिल्मों की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. नयनतारा का जन्म केरल के पठानमथिट्टा जिले के तिरुवल्ला में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई केरल और तमिलनाडु में की है. उनके पिता एयरफोर्स में ऑफिसर थे. एक्ट्रेस चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था. यूं तो उन्हें हर कोई नयनतारा के नाम से जानता है लेकिन आपको बता दें कि नयनतारा को इंडस्ट्री में आने से पहले डायना मरियम कुरियन के नाम से जाना जाता था.
क्या थी डेब्यू फिल्म
नयनतारा केवल 18 वर्ष की थीं जब उन्हें 2003 में सत्यन अंतिकाड की मलयालम फिल्म Manassinakkare मिली. धीरे-धीरे जब उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के कई जाने माने एक्टर्स के साथ काम किया तो उन्हें फेम मिला. उन्होंने रजनीकांत, वेंकटेश डग्गुबती, नागर्जुन अक्किनेनी जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. Ayya (2005), Chandramukhi (2005), Vallavan (2006), Lakshmi (2006), Boss (2006) , Villu ( 2009) and Super (2010) उनकी जानी मानी फिल्मों में से एक हैं. नयनतारा को असली पहचान रजनीकांत की फिल्म चंद्रमुखी से मिली. बॉलीवुड में इस फिल्म का भूलभुलैया नाम से रीमेक किया गया है.
कितनी संपत्ति की मालकिन?
नयनतारा को साउथ की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. साल में उन्हें दो से तीन फिल्में मिलती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021 में नयनतारा की नेट वर्थ 71 करोड़ थी. नयनतारा एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. नयनतारा के पास दो लक्जरी कार हैं. इनमें से एक Audi Q7 और दूसरी BMWX5 है. 37 वर्षीय अभिनेत्री के पास केरल के अपने गृहनगर तिरुवल्ला सहित विभिन्न शहरों में कई संपत्तियां हैं. उन्होंने पिछले साल पोएस गार्डन इलाके में एक शानदार 4-बीएचके अपार्टमेंट लिया, जो शहर का सबसे महंगा स्थान है. इस इलाके में तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और सुपरस्टार रजनीकांत सहित अन्य लोगों के घर हैं.
नयनतारा को काफी लक्जरी लाइफ जीना पसंद है. महंगी गाड़ियों से लेकर कपड़े और बैग तक उनकी हर चीज ए-वन होती है. खबर है कि उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है.