
Squid Game Season 2 coming soon (Photo: Twitter/@PopBase)
Squid Game Season 2 coming soon (Photo: Twitter/@PopBase) Netflix ने रविवार को सोशल मीडिया पर कोरियन थ्रिलर शो Squid Game के दूसरे सीजन की घोषणा की. Squid Game के लेखक, निर्देशक, और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक के एक नोट का साथ Netflix ने पोस्ट शेयर किया. शो का पहला सीज़न पिछले साल रिलीज़ हुआ था और इसे क्रिटिक्स के साथ-साथ लोगों का भी बहुत प्यार मिला.
नेटफ्लिक्स ने इस खबर की घोषणा करते हुए ट्वीट लिखा, "रेड लाइट ... ग्रीनलाइट! स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2 के लिए वापस आ रहा है."
Squid Game को दर्शकों के बीच लाने में लगे 12 साल
इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स ने फैंस के लिए सीरीज के डायरेक्टर का नोट शेयर किया. इस नोट में लिखा है कि Squid Game के पहले सीजन को लोगों तक लाने में 12 साल का समय लगा. लेकिन इसे नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपूलर सीरीज बनने में मात्र 12 दिन का समय लगा. डोंग-ह्युक ने आगे लिखा कि अब सीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है. जिसमें जी-हून वापस आ रहा है. फ्रंट मैन भी लौटेगा और आपको यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा.

आपको बता दें कि Squid Game पैसे की तंगी से जूझ रहे लोगों की कहानी है जो एक बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए बच्चों के खेल में हिस्सा लेते हैं. लेकिन हारने वालों को मरना होता है. यह शो, एक समय में, नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज थी.