scorecardresearch

कियारा आडवाणी के घर आया नया मेहमान, खरीदी ऑडी ए8 एल लग्जरी सेडान

ऑडी A8 L लग्जरी सेडान को भारतीय बाजार में 2020 में ₹1.56 करोड़ (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ इंट्रोड्यूस किया गया था. जर्मन कार मैन्युफैक्चरर की अल्ट्रा प्रीमियम पेशकश का देश में एक लंबा व्हील-बेस वर्जन मिलता है.

Kiara Advani with new audi A8L Kiara Advani with new audi A8L
हाइलाइट्स
  • भारतीय बाजार में 2020 में किया गया था इंट्रोड्यूस 

  • 10.1 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ है और भी बहुत कुछ 

Kiara Advani New Audi A8 L Car: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने एक नई काले रंग की ऑडी ए8 एल लग्जरी सेडान खरीदी है, जो उनके लग्जरी कार कलेक्शन में एक नया एडिशन है, जिसमें बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और बीएमडब्ल्यू 530डी शामिल हैं. ऑडी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेत्री की नई कार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की.

भारतीय बाजार में 2020 में किया गया था इंट्रोड्यूस 

एक दूसरे इमेज में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों फूलों के गुलदस्ते के साथ ऑडी फैमिली में कियारा का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, “प्रोग्रस और क्रिएटिविटी साथ-साथ चलती है. ऑडी एक्सपीरियंस में @kiaraaliaadvani का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है." 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Audi India (@audiin)

ऑडी A8 L लग्जरी सेडान को भारतीय बाजार में 2020 में ₹1.56 करोड़ (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ इंट्रोड्यूस किया गया था. जर्मन कार मैन्युफैक्चरर की अल्ट्रा प्रीमियम पेशकश का देश में एक लंबा व्हील-बेस वर्जन मिलता है. यह तीन-लीटर V6 पेट्रोल इंजन द्वारा चलता है जो 10Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होता है.

10.1 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ है और भी बहुत कुछ 

A8 L के केबिन में 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, मैट्रिक्स एलईडी रीडिंग लाइट और रियर-सीट रिमोट कंट्रोल सिस्टम भी है. सुरक्षा सुविधाओं के संदर्भ में, A8 L में दो ऑप्शनल सेंट्रल एयरबैग, एक्टिव हेड रेस्ट्रेंस, EBD के साथ ABS, लेन असिस्ट वॉर्निंग सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा के साथ आठ एयरबैग मिलते हैं. इस साल अगस्त में, बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर ने भी एक सिल्वर ऑडी ए8 एल खरीदा था. करण के पास मर्सिडीज मेबैक एस500, जगौर एक्सजेएल और बीएमडब्ल्यू 570डी भी हैं.