
एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने एक नर्स को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 2.4 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण की चोरी करने के आरोप में नर्स को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि नर्स अपर्णा रूथ विल्सन, सोनम कपूर की दिल्ली में अमृता शेरगिल मार्ग स्थित आवास पर उनकी सास की देखभाल करती थी और नर्स विल्सन के पति नरेश कुमार सागर शकरपुर में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम करते हैं.
क्या है पूरा मामला
11 फरवरी को एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर में करोड़ों की नकदी और ज्वेलरी की चोरी हुई थी. 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में सोनम कपूर के मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई और शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया. बता दें कि सोनम कपूर के दिल्ली स्थित घर पर 20 लोग काम करते हैं.
कैसे हुई गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार की रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और स्पेशल स्टाफ ब्रांच ने साथ मिलकर सरिता विहार में छापेमारी की. वहीं से नर्स अपर्णा रूथ विल्सन के साथ उसके पति नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि अभी दोनों से चोरी की ज्वेलरी और नकदी की बरामदगी नहीं हो पाई है. पुलिस ने सोनम कपूर के घर पर काम कर रहे अन्य लोगों से भी पूछताछ की है और आगे की जांच कर रही है. आपको बता देंं कि जांच के लिए तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ने इस मामले को दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ब्रांच को यह केस सौंप दिया था. इसके अलावा क्राइम ब्रांच टीम भी मामले की जांच कर रही है.
अभिनेत्री के ससुर के साथ भी हुई थी 27 करोड़ की ठगी
फरीदाबाद पुलिस ने मार्च में बेहद शातिर साइबर अपराधियों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया था, जिसने सोनम कपूर के ससुर की इंपोर्ट- एक्सपोर्ट फर्म से 27 करोड़ रुपए की ठगी की थी. पुलिस ने इस मामले में तब कहा था कि साइबर अपराधियों ने सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा का नकली डिजिटल सिग्नेचर बना कर सरकारी करों में हेरफेर किया था.