
80 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में चर्चा हो रही हो और इसमें पद्मिनी कोल्हापुरे (padmini kolhapure)का नाम न आए, ऐसा नामुमकिन है. फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता, प्यार झुकता नहीं, इंसाफ का तराजू उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. कहते हैं उस जमाने में दर्शक पद्मिनी के इस कदर दिवाने थे कि उनके एक साथ तीन-तीन शो देखते थे. इसके अलावा उन्होंने 'प्रेमरोग', 'विधाता', 'सौतन', 'वो सात दिन', 'स्वर्ग से सुंदर', 'प्यार के काबिल', 'दाता', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' जैसी फिल्मों में काम किया.
10 साल की उम्र में डेब्यू
पद्मिनी कोल्हापुरे का जन्म 1 नवंबर 1965 को मुंबई में एक महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी जब वो महज 10 साल की थीं. इस फिल्म का नाम 'इश्क इश्क इश्क' था. इसके बाद पद्मिनी कोल्हापुरे ने सत्यम शिवम सुन्दरम, साजन बिना ससुराल, थोड़ी सी बेवफाई जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया. 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने फिल्म जमाने को दिखाना है के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर हिंदी सिनेमा में एंट्री की. उन्हें साल 1980 में आई फिल्म 'इंसाफ का तराजू' में अपनी एक्टिंग के लिए पहली बार फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
पद्मिनी कोल्हापुरे की फैमिली
पद्मिनी कोल्हापुरे के पिता एक प्रतिष्ठित भारतीय प्राचीन शैली के कलाकार, पंढरीनाथ कोल्हापुरे थे. उनकी मां निरुपमा कोल्हापुरे, एयर इंडिया में एक पूर्व-ग्राउंड स्टाफ प्रतिनिधि थीं. पद्मिनी कोल्हापुरे की बड़ी बहन पूर्व अभिनेत्री शिवांगी कपूर हैं, जिन्होंने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर से शादी की है. पद्मिनी कोल्हापुरे की छोटी बहन प्रसिद्ध मराठी अभिनेता तेजस्विनी कोल्हापुरे हैं. पद्मिनी कोल्हापुरे के जीवनसाथी फिल्म निर्माता प्रदीप शर्मा हैं, जिनसे उन्होंने 1986 में भागकर शादी की थी. पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रदीप शर्मा का उनकी शादी से एक बच्चा है, प्रियांक शर्मा जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शजा मोरानी से शादी की है.
भागकर की शादी
पद्मिनी ने मात्र 21 साल की उम्र में घर से भागकर शादी कर ली थी. उन्हें अपने प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा से प्यार हो गया था. दोनों शादी करनाा चाहते थे लेकिन घरवाले मान नहीं रहे थे और आखिरकार उन्होंने घर से भागने का फैसला कर लिया. प्रदीप से पद्मिनी की मुलाकात 'ऐसा प्यार कहां' के सेट पर हुई थी. ये फिल्म 1986 में बनी थी और इसमें मिथुन चक्रवर्ती उनके को-स्टार थे. इस फिल्म को प्रदीप शर्मा प्रोड्यूस कर रहे थे. पद्मिन प्रदीप से शादी करना चाहती थीं लेकिन घरवाले मान नहीं रहे थे क्योंकि कम्युनिटी अलग थी. जब बात नहीं बनी तो दोनों ने एक दिन घर से भागने का फैसला किया. 14 अगस्त, 1986 को दोनों ने शादी कर ली.
लता मंगेशकर हैं बुआ
जी हां, लता मंगेशकर पद्मिनी कोल्हापुरे की बुआ थीं. दरअसल लता मंगेशकर उनके पिता पंढारीनाथ कोल्हापुरे के सगे मामा की बेटी थीं. इसके अनुसार लता मंगेशकर उनकी कजिन बुआ हुईं. बचपन में एक्ट्रेस उनके घर जाया करती थीं और उन्होंने स्वर कोकिला के साथ कई गाने भी गाए थे. पद्मिनी कोल्हापुरे ने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 1973 के दौरान फिल्म यादों की बारात में अपनी बहन शिवांगी के साथ कोरस गाया था. इसके अलावा उन्होंने किताब, दुश्मन दोस्त, विधाता, सात सहेलियां और हम इंतजार करेंगे आदि फिल्मों के गानों को भी अपनी आवाज से सजाया था. साथ ही, उन्होंने मशहूर सिंगर बप्पी लहरी के साथ म्यूजिक लवर्स नामक म्यूजिक एलबम भी बनाया था.
शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर को लगा दिए थप्पड़
बॉलीवुड फिल्म प्रेमरोग में पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर ने साथ काम किया था. फिल्म के एक सीन के दौरान पद्मिनी को ऋषि कपूर को थप्पड़ मारना था. सीन को परफेक्ट बनाने के लिए राज कपूर ने कई बार रीटेक्स लिए थे. पद्मिनी ने इसके लिए ऋषि को 8 थप्पड़ लगा दिए. थप्पड़ खाते-खाते ऋषि कपूर की हालत खराब हो गई थी और वह गुस्सा भी हो गए. उन्होंने कहा था कि वह इसका बदला जरूर लेंगे. पद्मिनी कोल्हापुरे ने इंडियन आइडल शो में बताया था कि होगा तुमसे प्यारा कौन गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी और उन्हें ऋषि कपूर ने बचाया था.
कंट्रोवर्सी में भी रहा नाम
पद्मिनी के नाम कुछ थोड़ी बहुत कॉन्ट्रोवर्सी भी है. एक बार जब 1980 में प्रिंस चार्ल्स भारत दौरे पर आए थे. हालांकि, प्रिंस के चारों ओर z-सिक्युरिटी थी लेकिन किसी बात की परवाह किए बगैर पद्मिनी ने उनके गाल पर जबरदस्ती किस कर लिया था. कई दिनों तक ये मामला चर्चा में रहा था.