Palak Muchhal and Mithoon wedding Pictures
Palak Muchhal and Mithoon wedding Pictures बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन पलक मुच्छल और मशहूर म्यूजिक कंपोजर मिथुन एक दूजे के हो ही गए. रविवार को पालक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. बता दें, पलक और मिथुन की शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे. इससे पहले दोनों की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें भी लगातार सोशल मीडिया पर आ रही थीं. अब दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
आशिकी-2 में पहली बार दोनों ने किया था कॉलेबोरेट
बता दें, दोनों ने पहली बार आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 2013 की रोमांटिक फिल्म 'आशिकी 2' के लिए कॉलेबोरेट किया था.पलक ने फिल्म के लिए 'चाहूं मैं या ना' और 'मेरी आशिकी' गाने गाए हैं. 2016 में उन्होंने 'कह भी दे' और 'दूर ना जा' जैसे गानों के साथ फिल्म 'ट्रैफिक' में साथ काम किया है.
नौ साल से डेट कर रहे थे एक दूजे को
उनकी मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी का प्रस्ताव संगीतकार प्यारेलाल (लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल) के घर आया था, जो मिथुन के चाचा भी हैं. वे तुरंत इस मैच के लिए सहमत हो गए था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2013 में 'आशिकी 2' के लिए मिलने के बाद पलक और मिथुन नौ साल तक रिलेशनशिप में थे. लगभग एक दशक के बाद, दोनों परिवारों ने शादी के लिए मंजूरी देने का फैसला किया.