
Pankaj Tripathi with daughter Aashi Tripathi
Pankaj Tripathi with daughter Aashi Tripathi बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने एक्टिंग में डेब्यू किया है. 19 साल की आशी ने स्टेज शो 'लैलाज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. बेटी के एक्टिंग डेब्यू पर पंकज त्रिपाठी ने खुशी जताई. पंकज ने कहा कि उसने बहुत अच्छा किया. आशी मुंबई बेस्ड कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं.
उसने बहुत अच्छा किया- पंकज त्रिपाठी
हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बेटी के एक्टिंग डेब्यू पर कहा कि उसने बहुत अच्छा काम किया है. तीसरे शो तक, मुझे उसमें सुधार नजर आया. उसको एक्टिंग करते देखकर ऐसा लगा कि वो मुझसे बहुत ज्यादा तेज है. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जब हमको हमारे टीचर ये बातें समझाते थे तो हमें उसको अपनाने में एक-दो साल लग जाते थे. लेकिन उसने ये सिर्फ तीन शो में कर दिखाया. ये नई पीढ़ी बहुत तेज है. लेकिन उनके सामने आने वाली चुनौतियां भी पहले से ज्यादा कठिन हैं.

मैं उसको अपना रास्ता खुद ढूंढने दूंगा- पंकज
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मैं उसको अपना रास्ता खुद ढूंढने दूंगा. मुझे इस रास्ते की मुश्किलों का अंदाजा है. या तो मैं उसे अभी डरा दूं या फिर उसे अपने तरीके से काम करने की आजादी दे दूं. सिर्फ मेरी बेटी को नहीं, मुझे लगता है कि यह आजादी सभी बच्चों को मिलनी चाहिए. उनको वो करने दो, जो वो करना चाहते हैं. अगर वो इसमें असफल भी होते हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं.

पंकज त्रिपाठी के थिएटर बैनर का भी पहला प्ले-
आशी त्रिपाठी ने नाटक 'लैलाज' से एक्टिंग की शुरुआत की है. ये आशी का पहला प्ले है. नाटक 'लैलाज' पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला के थिएटर बैनर 'रूपकथा रंगमंच' का भी पहला प्ले है. आशी लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
नाटक 'लैलाज' को फैज मोहम्मद खान ने लिखा है. इसका मंचन 21,22 और 23 नवंबर को मुंबई के रंगशीला थिएटर में हुआ.
ये भी पढ़ें: