Phir Aayi Hasseen Dillruba
Phir Aayi Hasseen Dillruba नेटफ्लिक्स की हिट पल्पी थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' (Phir Aayi Hasseen Dillruba) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है और फिल्म को लिखा है कनिका ढिल्लों ने. तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी लीड रोल्स में हैं. ये फिल्म आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित है.
दमदार है 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ये दमदार ट्रेलर काफी थ्रिलिंग है. इस बार कहानी में रानी और रिशु के अलावा कोई तीसरा भी है. ट्रेलर में झलक मिलती है कि रानी और रिशु अपने अतीत को पीछे छोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन खुद को नई चुनौतियों के जाल में फंसा हुआ पाते हैं. जैसे ही वे एक शांतिपूर्ण जीवन जीने की कोशिश करते हैं, अभिमन्यु की एंट्री होती है, जो उनकी प्लानिंग पर पानी फेर देता है.
पागलपन से जो न गुजरे वह प्यार कैसा, होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं...
आग में घी डालने का काम कर रहे हैं ऑफिसर मृत्युंजय, जिनका किरदार जिमी शेरगिल ने निभाया है. कपल एक साथ रहने के लिए अपने पुराने, टेढ़े-मेढ़े तरीकों का सहारा लेते हैं, और सवाल करते हैं कि ऐसी दुनिया में जहां हर कोने पर खतरा छिपा है, वे किस पर भरोसा कर सकते हैं. यह रहस्य बरकरार है क्योंकि हर किसी के मन में यह सवाल है कि प्यार के लिए कोई किस हद तक जा सकता है? यानी.पागलपन से जो न गुजरे वह प्यार कैसा, होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं...
ट्रेलर पर कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, 'विक्रांत मैसी हमेशा अपनी एक्टिंग से हैरान करते हैं... मैं उनके रिशु के रोल से काफी इंप्रैस हुआ औऱ अब यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि इस बार नेटफ्लिक्स हमारे लिए क्या लेकर आया है.'
एक अन्य ने लिखा- 'तापसी पन्नू लंबे समय के बाद पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाले अवतार के साथ लौट आई हैं.'
एक ने लिखा- 'तापसी अपने सुपरहिट ब्लॉकबस्टर किरदार रानी कश्यप के रूप में वापस आ गई हैं, तापसी फायर हैं...क्या कास्टिंग है.'
'फिर आई हसीन दिलरुबा' इमोशन के एक रोलरकोस्टर का वादा करती है, जिसमें प्यार और अस्तित्व की तलाश में पुल बनाए जाते हैं, जला दिए जाते हैं और फिर छलांग लगा दी जाती है. दर्शक इस फिल्म को 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.