
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 12 सितंबर, 1988 को सूरत में हुआ था. प्राची देसाई की स्कूली पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, पंचगनी से हुई और फिर उन्होंने पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज में दाखिला लिया. वे शुरू से ही एक्टिंग में ही अपना करियर बनना चाहती थीं.
'कसम से' शो ने बदली किस्मत
अपने पहले शो 'कसम से' में प्राची ने राम कपूर के साथ काम किया. सीरियल में दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद की गई. सालों तक टीआरपी चार्ट पर राज करने वाले इस शो ने प्राची को खूब लोकप्रियता दिलाई. टीवी की दुनिया से फिल्मों की हीरोइन बनने का उनका सफर बेहद करिश्माई रहा. प्राची जब इस सीरियल में काम कर रही थीं तभी उन्हें रॉक ऑन ऑफर हो गई थी. तीन साल बाद जब शो खत्म हुआ तो प्राची के पास ऑफर्स की बाढ़ आ गई. इस शो के बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 2 में हिस्सा लिया और वह इसकी विजेता भी रहीं.
पहली फिल्म रही सुपरहिट
टीवी इंडस्ट्री के बाद प्राची देसाई ने बॉलीवुड में एंट्री ली. उनकी पहली फिल्म रॉक ऑन थी जो कि 2008 में रिलीज हुई. ये फिल्म सुपरहिट साबित हई थी. रॉक ऑन में प्राची के काम को देखकर उन्हें बॉलीवुड में और ज्यादा फिल्में मिलीं. उन्होंने अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया.
ओटीटी पर नाम कमा रहीं प्राची देसाई
प्राची देसाई की लोकप्रिय फिल्मों में लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, रॉक ऑन 2, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, कार्बन, अजहर, पुलिस गिरी और आई मी और मैं शामिल हैं. प्राची देसाई आखिरी बार विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित OTT फिल्म फोरेंसिक में नजर आई थीं. प्राची जल्द ही साउथ वेबसीरीज Dootha में नजर आएंगी.