scorecardresearch

TIME 100 Creators 2025 List में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय हैं प्राजक्ता कोली... YouTuber से बनीं Actor... लिख चुकी हैं किताब भी

Time 100 Creators List में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंटेंट क्रिएटर हैं प्राजक्ता कोली. वह यूट्यूबर से एक्टर बनी हैं और किताब भी लिख चुकी हैं.

YouTuber and Actor Prajakta Koli in Time 100 Creators List YouTuber and Actor Prajakta Koli in Time 100 Creators List

भारत की मशहूर यूट्यूबर और एक्टर, प्राजक्ता कोली को TIME 100 Creators 2025 की पहली सूची में शामिल किया गया है, और वह इस सूची में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंटेंट क्रिएटर हैं. प्राजक्ता यूट्यूबर से एक्टर बनी हैं और वह किताब भी लिख चुकी हैं. उन्हें लोग 'MostlySane' के नाम से जानते हैं. 

कैसे हुई प्राजक्ता के करियर की शुरूआत?

27 जून 1993 में ठाणे, महाराष्ट्र में जन्मी प्राजक्ता ने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास मीडिया में ग्रेजुएशन की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fever 104 FM (मुंबई) में एक रेडियो जॉकी (RJ) के तौर पर इंटर्नशिप की थी. लेकिन उन्हें ऑन-एयर जाने का ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि उनकी आवाज़ "बहुत पतली" मानी गई थी. रेडियो स्टेशन में रहते हुए उन्हें एक डिजिटल वीडियो प्रोजेक्ट करने का मौका मिला. उन्होंने एक वीडियो किया जो बहुत पॉपुलर हुआ. इस अनुभव ने उनके भीतर वीडियो क्रिएशन का आत्मविश्वास जगाया. 

फोटो: X/@iamMostlySane

उनके YouTube चैनल MostlySane की शुरुआत फ़रवरी 2015 में हुई. शुरुआत में उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार से प्रेरित कॉमिक स्केच बनाए, जिसमें उनका मिडिल क्लास इंडियन टच लोगों को बहुत पसंद आया. उनकी वीडियो सीरीज़ Types of people और Real Talk Tuesday बहुत पॉपुलर हुईं. 

एक्टिंग में कब रखा कदम?

प्राजक्ता को यूट्यूब से शोहरत मिली और यहां से साल 2020 में उन्हें एक्टिंग में चांस मिला. उन्होंने शॉर्ट फिल्म Khayali Pulao में एक्टिंग की. उनकी नेटफ्लिक्स सीरीज़ Mismatched को लोगों ने काफी पसंद किया. साल 2022 में फिल्म जुग-जुग जियो से उनकी फिल्मों में शुरुआत हुई. इसके अलावा, वह ये शादी नहीं हो सकती, नीयत और अनसीन में नजर आईं.  

फोटो: X/@iamMostlySane

साल 2025 की शुरुआत में उनकी पहली किताब, Too Good To Be True पब्लिश हुई, जो Amazon Popular Choice Debut Book 2025 की विजेता भी रही. अब प्राजक्ता पहली और इकलौती भारतीय कंटेंट क्रिएटर हैं जिन्हें TIME की प्रतिष्ठित Creators List में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में MrBeast, Jay Shetty और Charli D'Amelio जैसे बड़े नाम शामिल हैं 

कितनी है प्राजक्ता की नेटवर्थ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति (2024–25) लगभग 16 करोड़ रुपये है. बताया जाता है कि उन्हें प्रतिमाह लगभग 40 लाख रुपये की कमाई यूट्यूब से होती है. यूट्यूब पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनकी एक प्रोजेक्ट की एक्टिंग फीस लगभग 30 लाख रुपये है. 

फोटो: X/@iamMostlySane

प्राजक्ता कोली की कहानी एक साधारण कॉमिक व्लॉगर से शुरू हुई थी और अपनी मेहनत के दम पर वह ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई हैं. उन्होंने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी, यूएन, गेट्स फाउंडेशन, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और सीओपी समिट जैसे ग्लोबल संगठनों के साथ काम किया है.