Prateik Babbar and Priya Banerjee
Prateik Babbar and Priya Banerjee प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) ने सगाई कर ली है. दोनों जल्द ही शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. प्रतीक और प्रिया तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कपल ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
जल्द शादी कर सकते हैं प्रतीक और प्रिया
प्रतीक बब्बर ने साल 2019 में सान्या सागर से शादी की थी हालांकि दोनों ने जनवरी 2023 में तलाक का ऐलान भी कर दिया. अब प्रतीक जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. ETimes से बातचीत में कपल के एक करीबी ने बताया, प्रतीक ने प्रिया को शादी के लिए प्रपोज किया था और प्रिया ने अपने जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले ही हां की. हमें दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दोनों ने सगाई को बड़ा इवेंट नहीं बनाया है. दोनों सीधे शादी करेंगे.
प्रिया को पाकर बहुत खुश हूं
प्रिया के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक बब्बर ने कहा था, “मैं प्रिया को पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं. मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, लेकिन ऐसी महिला के मेरे जीवन में आने के लिए मैंने कुछ तो सही किया होगा. मैं तलाक से गुजर रहा था और प्रिया ने अपनी सगाई तोड़ दी थी. हम करीब आए..मैं शुरू में अपने तलाक के कारण झिझक रहा था लेकिन अब वो मेरी दुनिया है.''
स्मिता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रतीक बब्बर आखिरी बार 'बच्चन पांडे', 'इंडिया लॉकडाउन' और 'कोबाल्ट ब्लू' में नजर आए थे. प्रतीक बब्बर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं. प्रतीक की मां स्मिता अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा थीं. छोटे से करियर में, उन्होंने कई पुरस्कार जीते और सिनेमा पर एक बेहतरीन छाप छोड़ी. हालांकि प्रतीक को जन्म देने के कुछ दिन बाद ही उनका निधन हो गया था.