Prateik and Priya posing against the sunshine
Prateik and Priya posing against the sunshine पॉलिटिशियन राज बब्बर के बेटे और एक्टर प्रतीक बब्बर ने आखिरकार वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ डेटिंग की अफवाहों की पुष्टि करते हुए अपने मैचिंग टैटू की एक झलक के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है.
दोनों ने बनवाया एक दूसरे का नाम का टैटू
पहली फोटो में प्रतीक और प्रिया एक दूसरे के पकड़े हुए सन के अपोजिट खड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में 'पी और बी' का टैटू दिख रहा है जो कि प्रतीक ने अपनी उंगलियों पर जबकि प्रिया ने अपने कॉलर बोन के पास बनवाया है. दोनों के नाम और सरनेम p b से ही होते हैं. प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी. तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में भी अपने नाम के अक्षरों के साथ इन्फिनिटी इमोजी ड्रॉप किया है.
पॉलिटिशियन की बेटी से कर चुके हैं शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीक और प्रिया की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. देखते ही देखते इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि यह दूसरी बार है जब प्रतीक किसी के प्यार में पड़े हैं. इससे पहले 2019 में वे बहुजन समाज पार्टी (BSP) लीडर पवन की बेटी सान्या सागर से शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
कौन हैं प्रिया बनर्जी
प्रिया बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत तमिल-तेलुगू फिल्म ‘किस’ से की थी. प्रिया बनर्जी, ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘जज्बा’ में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो शरमन जोशी की वेब सीरीज बारिश में भी दिखाई दी थीं. प्रिया सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए जानी जाती हैं.