scorecardresearch

दिवाली के बाद शादी कर सकते हैं राजकुमार राव और पत्रलेखा?

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का माहौल है. रणबीर-आलिया, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के बाद एक और कपल है जिनकी शादी को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. यहां हम बात कर रहे हैं साल 2014 में आई फिल्म सिटीलाइट्स के एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की. सूत्रों की मानें तो दिवाली के बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह में ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तारीख 10 से 12 नवंबर के बीच बताई जा रही है.

Rajkumar Rao and Patralekhaa Rajkumar Rao and Patralekhaa
हाइलाइट्स
  • दिवाली के बाद होगी शादी

  • निजी रखा जाएगा शादी समारोह

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का माहौल है. रणबीर-आलिया, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के बाद एक और कपल है जिनकी शादी को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. यहां हम बात कर रहे हैं साल 2014 में आई फिल्म 'सिटीलाइट्स' के एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की. सूत्रों की मानें तो दिवाली के बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह में ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तारीख 10 से 12 नवंबर के बीच बताई जा रही है.

निजी होगा शादी समारोह
एक तरफ जहां मीडिया दोनों की शादी को लेकर कयास लगा रहा है, वहीं खबर है कि कपल ने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को शादी का न्योता भी दे दिया है. राजकुमार राव और पत्रलेखा लगभग दस साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों का शादी समारोह काफी पर्सनल होने वाला है, जिसमें कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा. इस खबर से फैंस के बीच खुशी का माहौल है. हालांकि पत्रलेखा या राजकुमार की तरफ से इस बारे कोई जानकारी नहीं दी गई है.

पहली नजर में भा गई पत्रलेखा
पत्रलेखा ने हाल ही में राजकुमार के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. पत्रलेखा ने उन्हें याद करते हुए कहा, “मैंने उन्हें फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' में पहली बार स्क्रीन पर देखा था. मैंने सोचा था कि फिल्म में उन्होंने जिस अजीब आदमी की भूमिका निभाई थी, वह वास्तव में वैसे ही हैं. उनके बारे में मेरी धारणा पहले ही धूमिल हो चुकी थी. जबकि राजकुमार ने मुझे बाद में बताया कि उन्होंने मुझे पहली बार एक विज्ञापन में देखा था और सोचा था, 'मैं इसी लड़की से शादी करूंगा."  

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार  की फिल्म 'हम दो हमारे दो' 29 अक्टूबर को हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इसके अलावा वो हंसल मेहता की फिल्म स्वागत है में भी नजर आएंगे. राजकुमार राव इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.