
रजनीकांत की हालिया रिलीज़ कुली भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है. सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स भारत में तो इस फिल्म को भरपूर प्यार दे ही रहे हैं, लेकिन अमेरिका में भी यह फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है. इस फिल्म ने अपनी कमाई से न सिर्फ उत्तरी अमेरिका में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं शुरू कर दी हैं.
नॉर्थ अमेरिका पर छाया रजनीकांत का कुली क्रेज़
अगर नॉर्थ अमेरिका की बात करें तो यहां कुली की खूब एडवांस बुकिंग हुई है. फिल्म ने अमेरिका में प्रीमियर (पहला शो) के ज़रिए 30 लाख डॉलर से ज्यादा की कमाई की. इस तरह कुली ने कबाली (19.2 लाख डॉलर) बनाया हुआ आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह नॉर्थ अमेरिका में प्रीमियर्स के जरिए 20 लाख और 30 लाख कमाने वाली पहली तमिल फिल्म भी बन गई है. अगर भारतीय फिल्मों की बात करें तो यह अमेरिका में चौथी सबसे बड़ी प्रीमियर है.
सिर्फ कल्की 2898 एडी (39 लाख डॉलर), आरआरआर (35 लाख डॉलर) और पुष्पा-2 (33.4 लाख डॉलर) ही इससे आगे हैं. इस लिस्ट में कुली ने एनटीआर जूनियर की 2024 में रिलीज हुई फिल्म देवरा (28.5 लाख डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है.
यह अब अमेरिका में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए पांचवां सबसे बड़ा ओपनिंग डे है. कल्कि 2898 एडी ने अपने ओपनिंग डे पर 56 लाख के साथ चार्ट में सबसे ऊपर हैं. RRR 54 लाख के साथ दूसरे स्थान पर है. बाहुबली-2 46 लाख के साथ तीसरे नंबर पर है. पुष्पा-2 ओपनिंग डे पर 45 लाख बटोरकर चौथे नंबर पर है. कुली 39.5 लाख के साथ पांचवें स्थान पर है.
सोशल मीडिया पर हैरान हुए लोग
उत्तरी अमेरिका के व्यापार मंडल अनुमान लगा रहे हैं कि कुली अपने चार दिवसीय सप्ताहांत में 60-80 लाख कमा सकती है. सोशल मीडिया पर अमेरिकी फिल्म देखने वाले कई दिनों तक सिनेमाघरों के टिकट बिकते देखकर हैरान रह गए. एक यूजर ने पोस्ट किया: "कुली क्या है, और एक बड़े थिएटर का आधा हिस्सा पांच दिन पहले ही कैसे बिक गया है. टिकट 30 डॉलर का कैसे बिक रहा है? क्या यह आपकी एवेंजर्स है??? ट्विटर पर भारत का कोई आदमी मुझे इस बारे में समझाए."
एक अन्य यूजर ने कहा, "मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. वे अन्य फिल्मों के लिए एक नियमित सीट की तुलना में तीन गुना अधिक चार्ज कर रहे हैं." कुछ ही देर में रजनीकांत के फैन्स उन्हें रजनी का स्टारडम समझाने आ गए. एक रजनी फैन ने जवाब दिया, "यार, तुम्हें पता भी नहीं है कि तुम क्या अनुभव करने वाले हो. बस टिकट बुक करो और तुम्हारा स्वागत है!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह कॉलीवुड की एवेंजर्स है."
एक अन्य वायरल ट्वीट में एक फैन को अपनी कार पर कुली और रजनीकांत शब्दों वाली कस्टमाइज़्ड नंबर प्लेटें लगाते देखा जा सकता है. एक अन्य पोस्ट में फैन्स को लोकेश कनगराज की फिल्म के पोस्टर वाली कस्टमाइज़्ड शर्ट पहने देखा गया. एक अन्य ट्वीट में फैन्स को अभिनेता के सुपरहिट गानों पर फ्लैश डांस का आयोजन करते हुए दिखाया गया. जब रजनीकांत की बात आती है तो अभिनेता को हमेशा विदेशों में, खासकर उत्तरी अमेरिका में, मजबूत समर्थन मिला है जहां प्रवासी लंबे समय से उन पर प्यार बरसाते रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड से एक दिन पहले 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई कुली की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से हुई. कुली ने दुनिया भर में पहले ही तीन दिनों में 320-325 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे यह 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली अब तक की सबसे तेज़ तमिल फिल्म बन गई है. इसने पिछले साल रिलीज़ हुई रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान (146.89 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई) को पहले ही पछाड़ दिया है.
अमेरिका के अलावा, कुली कई अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसमें फ़्रांस भी शामिल है, जहां इसने पहले दिन 8,800 टिकट बेचे, जो विजय की लियो (8,500) से ज़्यादा है. फ़िल्म ने सिंगापुर, यूएई, मलेशिया और श्रीलंका में भी अपनी मज़बूत पकड़ बना ली है. फ़िल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम भी हैं, साथ ही आमिर खान का एक सरप्राइज़ कैमियो भी है.