Alia Bodyguard emotional message 
 Alia Bodyguard emotional message आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद उनके फ्रैंड्स और फैमिली के साथ फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की शादी एक ड्रिमी वेडिंग की तरह थी जिसमें सिर्फ कुछ खास दोस्त और परिवार के लोग ही बुलाए गए थे. आलिया ने शादी की तस्वीरें शेयर कीं जोकि इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं. इसके बाद परिवार के लोगों ने भी धीरे-धीरे तस्वीरें शेयर करना शुरू किया. सभी ने इन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
युसुफ के जिम्मे थी सिक्योरिटी 
आलिया भट्ट को प्रोटेक्ट करने का जिम्मा युसूफ इब्राहिम के पास है जो मुंबई में अपनी सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. वहीं, रणबीर कपूर की सुरक्षा का जिम्मा सुनील तालेकर के पास है. दोनों के बॉडीगार्ड्स ने इनके लिए मैसेज शेयर किए हैं. युसुफ ने शादी की सिक्योरिटी की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और सबकुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया. शादी की तस्वीर शेयर करते हुए युसुफ ने लिखा, मुबारक मिस्टर एंड मिसेज कपूर @aliaabhatt#ranbirkapoor
बॉडीगॉर्ड ने जाहिर की खुशी
इस बीच एक पोस्ट जिसने सभी का ध्यान खींचा वो था इनके बॉडीगॉर्ड्स का मैसेज. सुनील ने आलिया और रणबीर के साथ पोज करते हुए अपनी प्यारी आलिया के लिए एक मैसेज लिखा है. सुनील ने लिखा- तुम्हारे छोट-छोटे हाथों को पकड़ने से लेकर तुम्हें दुल्हन के रूप में देखने तक, मैं कह सकता हूं कि मेरा दिल आज खुशियों से भर गया है.
एक दूसरे को 5 साल तक डेट करने के बाद कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली. इससे पहले शादी दिसंबर 2020 में होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. फिल्म ब्राह्मास्त्र के सेट से दोनों की प्रेमकहानी शुरू हुई थी.