dhurandhar box office
dhurandhar box office
साल 2025 का अंत रणवीर सिंह के लिए यादगार साबित हुआ. उनकी फिल्म धुरंधर ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया कि साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी. 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह एक्शन स्पाई थ्रिलर लगातार शानदार कमाई कर रही है और नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है.
27वें दिन भी डबल डिजिट में हुई कमाई
Sacnilk के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 27वें दिन को 10.5 करोड़ रुपए की कमाई की. भले ही यह आंकड़ा पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन खास बात यह है कि फिल्म पिछले तीन हफ्तों से लगातार डबल डिजिट कलेक्शन कर रही है. अब तक फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है.
धुरंधर की कमाई हर हफ्ते मजबूत रही है.
पहला हफ्ता: 207.25 करोड़ रुपए
दूसरा हफ्ता: 253.25 करोड़ रुपए
तीसरा हफ्ता: 172 करोड़ रुपए
जवान, पठान और एनिमल को छोड़ा पीछे
धुरंधर अब तक कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. इसने जवान, पठान, एनिमल, स्त्री 2, छावा और कल्कि 2898 AD जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. अब फिल्म की नजर RRR के लाइफटाइम कलेक्शन 782.2 करोड़ रुपए पर टिकी है. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले ही 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है.
क्या है धुरंधर की कहानी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के भारतीय जासूस का किरदार निभाया है. कहानी पाकिस्तान के लियारी इलाके में सेट है, जहां हमजा, रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के गैंग में घुसपैठ कर RAW को ISI नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां देता है. फिल्म में अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में हैं.