Sushmita Sen Love Affairs
Sushmita Sen Love Affairs सुष्मिता सेन के फैंस उस समय शॉक में रह गए जब 14 जुलाई को आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने ट्विटर पर सुष्मिता सेन के साथ "नई शुरुआत" की घोषणा की. उन्होंने अभिनेत्री के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की, जिसे देखकर उनके चाहने वालों की आंखे खुली की खुली रह गईं. अब जब हम आप सब इस खबर को पचा ही रहे हैं तो चलिए एक नजर डाल लेते हैं सुष्मिता सेन के लव अफेयर्स पर. सुष्मिता सेन इससे पहले भी कई लोगों को डेट कर चुकी हैं. रोहमन शॉल से ब्रेकअप से लेकर विक्रम भट्ट के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
रोहमन शॉल
साल था 2018, सुष्मिता सेन ने पहली बार रोहमन शॉल के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे प्रशंसकों को उत्सुकता हुई. सुष्मिता और रोहमन को फैमिली मीटिंग्स और सार्वजनिक समारोहों में देखा गया और उन्होंने सुर्खियां बटोरीं. बाद में पता चला कि दोनों डेटिंग कर रहे थे. हालांकि, 23 दिसंबर, 2021 को तीन साल डेट करने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी. रोहमन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए, सुष्मिता ने लिखा, “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहें !! रिश्ता बहुत पुराना था...प्यार बाकी है !! #nomorespeculations #liveandletlive #cherishedmemoriesआई लव यू दोस्तों!!! #duggadugga”सुष्मिता जहां 47 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं.
विक्रम भट्ट के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर
एक समय में सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक थे. यह उनका अफेयर था जिसने उनके और उनकी तत्कालीन पत्नी अदिति के बीच दरार पैदा कर दी थी. दरअसल, विक्रम ने तो यहां तक स्वीकार कर लिया था कि हालात बिगड़ने पर उसके मन में आत्महत्या के विचार तक आए. संयोग से, जब सुष्मिता और विक्रम साथ थे, तो उन्होंने सिमी गरेवाल के शो में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी. तब सिमी ने सुष्मिता से एक आदमी के साथ रिश्ते में होने के बारे में पूछा, जोकि शादीशुदा था, तो अभिनेत्री ने जवाब दिया था, "उनकी पत्नी और वह एक साथ नहीं रह रहे थे और मैं दोषी महसूस नहीं कर सकती या किसी व्यक्ति को दोषी महसूस नहीं करा सकती अगर वो एक bad marriage से गुजर रहा है." विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन ने एक दूसरे फिल्म दस्तक से जानने लगे थे.
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन का रिश्ता तीन साल तक चला. हालांकि इस रिश्ते का बहुत कड़वा अंत हुआ. एक इंटरव्यू में रणदीप ने कहा था कि सुष्मिता सेन से ब्रेकअप करना उनके लिए सबसे अच्छी बात थी.
मुद्दसर अजीज
सुष्मिता को एक बार फिर अपनी फिल्म के डायरेक्टर मुद्दसर अजीज से प्यार हुआ. सुष्मिता उन दिनों फिल्म 'दूल्हा मिल गया' की शूटिंग कर रही थीं. हांलांकि कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए और फिल्म भी फ्लॉप रही थी. अफवाह है कि अब अजीज हुमा कुरैशी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
बंटी सचदेवा
बंटी सचदेव कॉर्नरस्टोन नाम की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं. सुष्मिता और बंटी के अफेयर की अफवाह ने तब जोर पकड़ा जब दोनों को कई बार साथ देखा गया. बंटी उस समय सुष्मिता के मैनेजर थे. हालांकि सुष्मिता ने इन अफवाहों को हंसी में टाल दिया.
वसीम अकरम के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप
सुष्मिता के 2013 के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में थीं. खबर थी कि डांस रियलिटी शो एक खिलाड़ी एक हसीना को जज करने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया था. हालांकि दोनों की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की वजह से इनका ब्रेकअप हो गया.
ऋतिक भसिन
साल 2015 में सुष्मिता सेन मुंबई स्थित एक रेस्तरां के मालिक ऋतिक भसीन को डेट कर रही थीं. कई सार्वजनिक समारोहों में एक साथ देखे जाने के बाद उनके कपल होने की अफवाहें उड़ीं. हालांकि ये रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चला.
शबीर भाटिया
सुष्मिता के शब्बीर भाटिया के साथ रिश्ते में होने की भी अफवाह थी, जो हॉटमेल के संस्थापक भी थे. हालांकि कहा गया कि कुछ ही समय में सुष्मिता ने रिश्ता तोड़ दिया था.
इम्तियाज खत्री
कहा जाता है कि मिस यूनिवर्स इम्तियाज खत्री नाम के एक यंग बिजनेसमैन को भी डेट कर रही थीं. दोनों ने गोवा में एक साथ रैंप वॉक किया जहां से इनकी दोस्ती हुई. एक तरफ जहां सुष्मिता ने इस पर कभी कमेंट नहीं किया वहीं इम्तियाज ने कहा था कि वे केवल अच्छे दोस्त हैं.
दो बच्चों के पिता हैं ललित मोदी
ललित मोदी और मीनल की शादी 17 अक्टूबर 1991 में हुई थी. ललित मोदी के साथ मीनल के दो बच्चे थे, एक बेटी जिसका नाम 1993 में आलिया और 1994 में रुचिर नाम का एक बेटा था. मीनल को कैंसर हो गया था. एक साल तक कैंसर से जूझने के बाद 2018 में 64 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.