scorecardresearch

RRR ने पार किया 1000 करोड़ रु. का जादुई आंकड़ा, ऐसा करने वाली तीसरी फिल्म बनी 

RRR को रिलीज़ हुए अभी तक कुल 17 दिन ही हुए हैं. फिल्म ने तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में फिल्म ने इस 1 हजार करोड़ के जादुई आंकड़ें को पार कर लिया है.

RRR RRR
हाइलाइट्स
  • फिल्म को रिलीज हुए अभी 17 दिन हुए हैं 

  • RRR ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है

आरआरआर (RRR) की धूम लगातार जारी है. इस फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण (Ram charan) स्टारर फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये फिल्म 1000 करोड़ क्लब में पहुंच गई है. बता दें, फिल्म के हिंदी वाले वर्जन ने कुछ दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाए थे. अब ग्लोबल लेवल पर RRR ने 1000 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस रिकॉर्ड को बनाने वाली ये तीसरी फिल्म बन गई है. 

फिल्म को रिलीज़ हुए अभी 17 दिन हुए हैं 

आपको बताते चलें कि ‘आरआरआर’ को रिलीज़ हुए अभी तक कुल 17 दिन ही हुए हैं. फिल्म ने तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में फिल्म ने इस 1 हजार करोड़ के जादुई आंकड़ें को पार कर लिया है. इससे पहले ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ ने एक हजार करोड़ रुपयों का कलेक्शन ग्लोबल लेवल पर किया था. 

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबलन ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "RRR मूवी ने ₹1,000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.” वहीं, इसकी कमाई में अभी भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 

25 मार्च को हुई है फिल्म रिलीज 

गौरतलब है कि आरआरआर 25 मार्च को रिलीज़ हुई है. ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है. जहां जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम का किरदार निभा रहे हैं वहीं राम चरण ने सीताराम राजू की भूमिका निभाई है. बता दें, फिल्म में बॉलीवुड के स्टार्स आलिया भट्ट, अजय देवगन भी हैं.