
ब़लीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखे हुए है और फिलहाल इसके धीमे पड़ने के कोई संकेत नहीं हैं. Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, डेब्यू कलाकार आहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत इस फिल्म ने पांचवें दिन भारत में ₹25 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन ₹132.25 करोड़ तक पहुंच गया है. इसके साथ ही, सैयारा ने 2025 की टॉप 5 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में जगह बना ली है.
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा इस फिल्म को जेनरेशन ज़ी पसंद कर रही है. अब सवाल है कि आखिर सैयारा का इतना क्रेज क्यों है? इसके कई कारण हैं जैसे बहुत लंबे समय बाद बॉलीवुड में कोई ऐसी रोमांटिक फिल्म आई है जिसमें इमोशनल गहराई है और सिनेमैटिक स्केल भी बड़ा है. साथ ही, आज की पीढ़ी को एक ऐसी लव स्टोरी चाहिए जो दिल को छू जाए, और जिसमें वे खो जाएं और मोहित सूरी की सैयारा ने वही करके दिखाया है.
Gen Z का सैयारा फिल्म से कनेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि Gen Z यानी आज की युवा पीढ़ी Rockstar, Tamasha, Laila Majnu, Sanam Teri Kasam जैसी फिल्मों को देखते हुए बड़ी हुई है. इनमें से ज्यादातर फिल्में जब रिलीज़ हुई थीं, तब बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चलीं. क्यों? क्योंकि उन्हें अपने सही दर्शक नहीं मिले थे.
लेकिन अब जब ये फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में या स्ट्रीमिंग पर लौटीं, तो इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. कारण- Gen Z. जेन जी ने इन फिल्मों से कनेक्शन महसूस किया और वे बार-बार इस तरह की फिल्में देख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर हर दूसरे रील में कोई न कोई युवा इन्हीं फिल्मों पर फैनबॉयिंग करता दिखा हो.
आहान पांडे और अनीत पड्डा की लॉन्चिंग
आदित्य चोपड़ा ने आहान पांडे को दी ट्रेनिंग
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा ने पिछले कुछ सालों से आहान को ट्रेन किया. उन्होंने बाकी स्टार किड्स की तरह PR या मीडिया में दिखने की बजाय, सिर्फ अपने हुनर पर ध्यान देने को कहा. इसी तरह, मोहित सूरी ने अनीत को चुना क्योंकि वे किसी ऐसी लड़की को कास्ट करना चाहते थे जो सिंपल और नैचुरल लगे. कोई जिसे देखकर ऑडियंस तुरंत कनेक्ट कर सके.
वह खुद भी कहते हैं कि वे ऐसे कलाकार ढूंढते हैं जिन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी से अपनी शक्ल नहीं बदली हो. अब जब सैयारा हिट हो रही है, तो लोग इसकी तुलना कहो ना... प्यार है, मैंने प्यार किया, और क़यामत से क़यामत तक जैसी ऐतिहासिक डेब्यू फिल्मों से कर रहे हैं.
मोहित सूरी: जनरेशन Z के दिलों का डायरेक्टर
मोहित सूरी एक ऐसा नाम हैं जिनकी फिल्मों से Gen Z दिल से जुड़े हुए हैं. उनके काम की लिस्ट किसी प्लेलिस्ट जैसी लगती है- वो लम्हे, आवारापन, राज 2, मर्डर 2, आशिकी 2, एक विलेन, हमारी अधूरी कहानी, हाफ गर्लफ्रेंड. हालांकि इनमें से कुछ फिल्में सबको पसंद नहीं आईं, लेकिन उन्होंने मोहित को एक पहचान दिलाई. अब सैयारा को उनकी सबसे पॉलिश्ड, मैच्योर और पॉपुलर फिल्म माना जा रहा है.
हार्टब्रेक के बिना हिट नहीं होती कोई लव स्टोरी
करण जौहर का कहना है कि हार्ट ब्रेक वाल गाना कभी फेल नहीं होता और सैयारा ने इस बात को सच साबित कर दिया है. यह फिल्म असल में एक इमोशनल प्लेलिस्ट की तरह चलती है, जहां हर गाना प्रेम कहानी को आगे बढ़ाता है. खास बात ये है कि जब सैयारा को भरे सिनेमाघरों में देखा जाता है, तो यह फिल्म आज की पीढ़ी से सीधे संवाद करती है. यह वही जनरेशन है जो एक ही टाइम में मोमेंट में भी जीती है और इंस्टाग्राम पर भी.
हर चीज़ को रील, स्टोरी और पोस्ट में कैद करना- आज की जिंदगी का हिस्सा है. और सैयारा उन्हें वही प्लेटफॉर्म देता है: खूबसूरत म्यूज़िक, इमोशनल फ्रेम्स, और ऐसे सीन जो रिकॉर्ड और शेयर करने लायक हैं. यह फिल्म किसी कॉन्सर्ट जैसी लगती है- जहां आपका पसंदीदा गाना चल रहा हो, फोन हाथ में हो और दिल पूरी तरह खुला हुआ.