scorecardresearch

Saiyaara: साल की है अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव-स्टोरी, अब देख सकेंगे OTT पर

फिल्म में नए एक्टर्स आहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपने अभिनय और ताजगी भरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया.

Saiyaara Saiyaara

यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बन गई. अब यह फिल्ट ओटीटी पर दस्तक दे रही है. यह फिल्म 12 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीम होगी.

फिल्म में नए एक्टर्स आहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपने अभिनय और ताजगी भरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया. कहानी है कृष, एक जुनूनी म्यूजिशियन, और वाणी, एक लिरिसिस्ट की, जिनका प्यार किस्मत और हालात की मुश्किलों से गुजरता है. म्यूजिक, इमोशंस और अद्भुत केमिस्ट्री ने इस फिल्म को खास बना दिया और लोगों ने इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि "एक एहसास" कहा.

दुनिया के लिए बनी पॉप-कल्चर मोमेंट
निर्देशक मोहित सूरी ने कहा, “सैयारा हमेशा मेरे लिए खास रहेगी. थिएटर में इसे जो प्यार मिला, वह अद्भुत है. अब नेटफ्लिक्स पर इसे पूरी दुनिया देखेगी और मुझे यकीन है कि कृष्ण और वाणी की प्रेम कहानी हर जगह दिलों को छुएगी.”

यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने कहा, “सैयारा ने रोमांस को नए रूप में परिभाषित किया और हमारे दर्शकों को एक सदाबहार प्रेम कहानी दी. यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ा पॉप-कल्चर मोमेंट बन चुकी है.”

आहान और अनीत बने स्टार्स 
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस-प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा, “सैयारा सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही बल्कि यह सांस्कृतिक पहचान भी बन गई. न सिर्फ इसकी संगीत और कहानी, बल्कि नए कलाकारों आहान और अनीत की डेब्यू परफॉर्मेंस ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया.”

खास बात यह है कि सैयारा यशराज फिल्म्स की पहली थिएट्रिकल फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. आने वाले समय में YRF की और भी फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर आएंगी. 12 सितंबर से दर्शक नेटफ्लिक्स पर साइयारा को दुनिया के किसी भी कोने से देख सकेंगे.

-----------End-----------