
पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के लिए दर्शकों को खूब मज़ा आया है. अलग-अलग तरह की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं. शुरुआत हुई अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनो (4 जुलाई) से, जिसके म्यूजिक ने सबका दिल जीता. इसके बाद आई मोहित सूरी की सैयारा (18 जुलाई), जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. 1 अगस्त को एक साथ दो सीक्वल आए - धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2. अब जब ये सभी फिल्में अपने थिएटर रन के आखिरी दौर में हैं, तो दर्शक इनके OTT रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. आइए जानते हैं, कौन सी फिल्म कब और कहां देखने को मिलेगी.
सैयारा OTT रिलीज़
आहान पांडे और अनीत पड्ढा की इस लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 300 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर रही और इसे अब तक की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट कहा जा रहा है. फिल्म ने नए कलाकारों के लिए भी रिकॉर्ड बनाया.
मेट्रो इन दिनो OTT रिलीज़
अनुराग बसु की यह फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल मानी जाती है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इसकी कहानी और गानों ने खूब तारीफ़ें बटोरीं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता और अनुपम खेर नजर आए.
धड़क 2 OTT रिलीज़
शाज़िया इक़बाल निर्देशित यह फिल्म सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पर आधारित है. यह तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का आधिकारिक रीमेक है. कहानी एक लॉ पढ़ने वाले छात्र निलेश की है, जो जातिगत भेदभाव से जूझता है, और उसकी प्रेमिका विधि, जो एक संपन्न परिवार से है और सामाजिक बंधनों में फंसी हुई है. फिल्म को आलोचकों ने सराहा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली.
सन ऑफ सरदार 2 OTT रिलीज़
2012 की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार का यह सीक्वल है. इसमें अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के रोल में नजर आए, साथ ही मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और अभिनेता मुकुल देव (उनकी आखिरी फिल्म) भी शामिल रहे. विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज़ धड़क 2 के साथ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खास नहीं चली.
इन चारों फिल्मों के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. अगस्त के आखिरी हफ्ते से लेकर सितंबर के अंत तक दर्शक इन्हें घर बैठे आसानी से देख सकेंगे.
-----------End----------