Salman Khan
Salman Khan सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान इस फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं. इसी को लेकर सलमान खान मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. यहां उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस विफलता पर खुलकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि क्या वजह जो बॉलीवुड फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं.
अच्छी फिल्में नहीं बन रहीं
पिछले साल की भूल भुलैया 2, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा और दृश्यम 2 और शाहरुख खान की हालिया रिलीज पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. सलमान से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'गलत फिल्में बन रही हैं. इसलिए वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं. फिल्म निर्माताओं को लगता है कि वो बेहतरीन फिल्में बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. फिल्म निर्माताओं की भारत के बारे में एक अलग समझ है. उन्हें लगता है कि यह अंधेरी से कोलाबा तक है.'
कूल पिक्चर बनाने से नहीं चलती
सलमान आगे कहते हैं, जिन फिल्म निर्माताओं से मैं मिला हूं और जिनके साथ बातचीत की है, वे बहुत अच्छे हैं. वे अलग तरह का कंटेंट बनाते हैं. वो हिंदुस्तान नहीं है. हिंदुस्तान है रेलवे स्टेशन के उस पार. आजकल के डायरेक्टर्स समझते हैं कि कूल पिक्चर बनाएंगे. पर ऐसा होता नहीं है.' सलमान आगे मजाक में कहते हैं, इस क्लिप को भूल जाना नहीं तो बाद में कहोगे कि कितना कुछ बोल रहे थे और खुद कैसी फिल्म बनाई है. मेरी फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. उम्मीद करता हूं ये सभी को पसंद आएगी.'
ओटीटी कंटेंट पर सेंशरशिप लगे
इसके अलावा सलमान ने ओटीटी कंटेंट पर भी बात की. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ओटीटी पर सेंसरशिप होनी चाहिए. अश्लीलता, नग्नता और गाली-गलौच पर रोक लगनी चाहिए. अब 15-16 साल के बच्चे भी ये देख सकते हैं. आपको अच्छा लगेगा, आपकी छोटी सी बेटी पढ़ने के बहाने ये सब देखे. ओटीटी कंटेंट एक फिल्टर से गुजरना चाहिए. जितना क्लीन होगा कंटेंट, उतना बेहतर होगा.
किसी का भाई किसी की जान में आएंगे नजर
बता दें, सलमान को आखिरी बार बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की पठान में एक कैमियो रोल में देखा गया था. सलमान की आखिरी फिल्म राधे (2021) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. सलमान अब अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित इस एक्शन फिल्म में वेंकटेश, जगपति बाबू, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी सपोर्टिंग रोल में हैं.