Shah Rukh Khan Mimicry Japanese (Photo Credit: Instagram)
Shah Rukh Khan Mimicry Japanese (Photo Credit: Instagram) Shah Rukh Khan Mimicry Japanese: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का हर कोई दीवाना है. कुछ लोग शाहरुख खाने के रोमांस को पसंद करते हैं. वहीं जवान और पठान मूवी के बाद फैंस को शाहरुख एक्शन में काफी अच्छे लगते हैं. किंग ऑफ बॉलीवुड कहे जाने वाले शाहरुख खान की दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में है.
दुनिया भर में लोग शाहरुख खान की मूवीज को डब करके देखते हैं. जापानी लोग भी शाहरुख खान को काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर एक जापानी लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. ये जापानी लड़का शाहरुख खान की मिमिक्री (Shah Rukh Khan Mimicry Japanese) कर रहा है.
वायरल जापानी लड़का
जापानी लड़का चेन्नई एक्सप्रेस मूवी का शाहरुख खान का डायलॉग बोलता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में जापानी लड़का जापानी लैंग्वेज में शाहरुख खान के अंदाज में डायलॉग बोलता हुआ दिखाई दे रहा है. आखिर में जापानी लड़का हिन्दी में एक डायलॉग बोलता है- मैं तुमसे प्यार करता हूं मीनम्मा.
इस वीडियो को Desi.sauce इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 61 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 700 से ज्यादा कमेंट्स हैं. कमेंट्स में लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा- GTA-6 से पहले हमें शाहरुख खान का जापानी वर्जन मिल गया.
इंडियन सिनेमा हो रहा पॉपुलर
ये वायरल वीडियो बताता है कि इंडियन सिनेमा दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है. दुनिया भर में इंडियन मूवीज दूसरी भाषाओं में डब करके देखी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर कई विदेशी लोग हिन्दी गानों पर डांस करके पॉपुलर हो रहे हैं.
चेन्नई एक्सप्रेस मूवी साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस मूवी को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. मूवी में शाहरूख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. चेन्नई एक्सप्रेस मूवी में नॉर्थ और साउथ का तड़का देखने को मिलता है. शाहरूख खान की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.