scorecardresearch

Jersey Box Office Prediction: पहले दिन बॉक्स आफिस पर रिकॉर्ड कमाई कर सकती है जर्सी, ये रही वजह

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन 15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. तेलुगु जर्सी का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी ने ही शाहिद कपूर की फिल्म को भी बनाया है.

Jersey Box Office Prediction/ Twitter/ Shahid Kapoor Jersey Box Office Prediction/ Twitter/ Shahid Kapoor
हाइलाइट्स
  • जर्सी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

  • यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी

  • पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ तक पहुंच सकता है

शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर सुबह से ही #JerseyReview ट्रेंड कर रहा है. तेलुगु जर्सी का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी ने ही शाहिद कपूर की फिल्म को भी बनाया है. कबीर सिंह के ब्लॉकबस्टर होने के बाद दर्शकों को शाहिद कपूर से जो उम्मीदें थीं वे उसपर खते उतरे हैं. जर्सी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस अभी से इसकी कमाई का अंदाजा लगाने लगे हैं. फैंस का मानना है कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन कर सकती है. हम आपको वो कारण बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

माउथ पब्लिसिटी का फायदा
फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा. दर्शकों ने इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार तक दिए हैं. दर्शकों को शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस पसंद आ रही है.साथ ही मृणाल ठाकुर का फिल्म में होना सोने पर सुहागा साबित हो सकता है. 


पहले भी हिट रहा क्रिकेट फैक्टर
रणवीर सिंह की फिल्म 83 को छोड़ दें तो बॉलीवुड में क्रिकेट पर जितनी भी फिल्में बनी हैं सभी सुपरहिट रही हैं. इनमें एमएस धोनी, अजहर, पटियाना हाउस, लगान शामिल हैं. लगान तो ऑस्कर तक गई थी.‘जर्सी’ पति-पत्नी के बीच के रिश्ते, बच्चे के साथ इमोशनल जुड़ाव, एक क्रिकेटर और कोच के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाती फिल्म है. ऐसे में दर्शक कहीं न कहीं कहानी के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं.

टक्कर के लिए नहीं है कोई फिल्म
जर्सी के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. सिनेमाघरों में पहले से केजीएफ 2 और बीस्ट चल रही हैं. केजीएफ 2 और बीस्ट दोनों साउथ की फिल्में हैं और ‘जर्सी’ बॉलीवुड की इकलौती ऐसी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में जर्सी के पास खुला मैदान है. एक हफ्ते बीत जाने के बाद केजीएफ 2 की कमाई भी अब कम होने लगी है. इसका फायदा शाहिद की फिल्म को मिलता दिख रहा है.


शाहिद ने की है जमकर मेहनत
शाहिद ने अपने फिल्मी करियर में ऐसी कई फिल्मों में काम किया है, जिससे उनकी छवि हर बार बदली है. उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिससे उनके करियर को उछाल मिला है. इस फिल्म के लिए भी शाहिद ने जमकर मेहनत की है. क्रिकेट की ट्रेनिंग से लेकर फैंस तक अपने अनुभव साझा करने तक, शाहिद दो साल से इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं.