scorecardresearch

Shalin Bhanot Marriage: 2026 में दूसरी शादी करेंगे बिग बॉस 16 पार्टिसिपेंट शालीन भनोट!... एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

लगातार बिग बॉस 16 पार्टिसिपेंट शालीन भनोट की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि अब एक्टर ने इसपर खुद बयान दिया है. जानें शादी को लेकर क्या कहा शालीन ने.

Shalin Bhanot Shalin Bhanot
हाइलाइट्स
  • दूसरी शादी करेंगे शालीन भनोट

  • शालीन का कहना 

  • शादी को लेकर शालीन की सोच?

Shalin Bhanot Opens Up on Second Marriage in 2026 टीवी एक्टर और बिग बॉस 16 पार्टिसिपेंट शालीन भनोट एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया कि शालीन 2026 में दोबारा शादी कर सकते हैं. अब इन खबरों पर खुद शालीन ने खुलकर बात की है और माना है कि उन पर शादी को लेकर दबाव है. 

शालीन का कहना 
शालीन भनोट ने एक बातचीत में कहा कि उनके करीबी लोग चाहते हैं कि वह अब सिंगल न रहें. उन्होंने साफ कहा, "मेरे अपने लोग मुझ पर दबाव डालते हैं कि मैं दोबारा शादी करूं. वह नहीं चाहते कि मैं अकेला रहूं." हालांकि शालीन ने यह भी स्पष्ट किया कि शादी जैसा बड़ा फैसला वह किसी दबाव में नहीं लेना चाहते. उनके लिए सही समय और सही इंसान सबसे ज्यादा मायने रखता है.

बिग बॉस 16 से मिली नई पहचान
शालीन भनोट को हाल के वर्षों में बिग बॉस 16 से जबरदस्त पहचान मिली है. शो के दौरान उनका टीना दत्ता के साथ लव-हेट रिश्ता देखा गया लगातार सुर्खियों में रहा था. कभी नजदीकियां, तो कभी तीखी तकरार. इस बॉन्ड ने शो के दौरान टीना दत्ता और शालीन के इस रिश्ते ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था. वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ गए, लेकिन फैंस आज भी उनकी केमिस्ट्री को याद करते हैं.

पहली शादी और तलाक का सफर
शालीन की निजी जिंदगी पहले भी चर्चा में रह चुकी है. उनकी शादी टीवी एक्ट्रेस डलजीत कौर से हुई थी, लेकिन वह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. 2015 में दोनों का तलाक हो गया. इस शादी और उसके बाद के दौर ने शालीन को भावनात्मक रूप से काफी मजबूत बनाया.

शादी को लेकर शालीन की सोच?
शालीन का कहना है कि वह शादी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते. वह चाहते हैं कि जब भी शादी करें, वह पूरी समझ और मानसिक शांति के साथ हो. उनके मुताबिक, जिंदगी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है और अब वह रिश्तों को एक मौच्योर नजरिए से देखते हैं.

शालीन भनोट के फैंस चाहते हैं कि वह अपनी जिंदगी में खुश रहें. चाहे वह शादी करें या सिंगल रहें. फिलहाल शालीन अपने करियर और खुद पर ध्यान दे रहे हैं, और शादी को लेकर भविष्य ने क्या तय किया है, यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. 

ये भी पढ़ें