scorecardresearch

Sharmaji Namkeen trailer: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋषि के बाद इस एक्टर ने निभाया शर्माजी का किरदार

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का कुछ हिस्सा जो 2020 में ऋषि कपूर की मौत के बाद अधूरा रह गया था उसे परेश रावल ने पूरा किया है. इस हिसाब से फिल्म में दोनों एक्टर शर्माजी का किरदार निभाएंगे.

Sharma Ji Namkeen Trailer Sharma Ji Namkeen Trailer
हाइलाइट्स
  • एक साथ नजर आएंगे दो दिग्गज

  • कुकिंग के प्रति है शर्मा जी का जुनून

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का कुछ हिस्सा जो 2020 में ऋषि कपूर की मौत के बाद अधूरा रह गया था उसे परेश रावल ने पूरा किया है. इस हिसाब से फिल्म में दोनों एक्टर शर्माजी का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म से हितेश भाटिया बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं.

कुकिंग के प्रति है जुनून
ट्रेलर के हिसाब से शर्माजी (ऋषि कपूर) हाल ही में रिटायर हुए हैं और इसलिए अपने खाली समय में वो कुछ नई हॉबीज बनाना चाहते हैं. उनका बेटा उन्हें योगा, जुंबा और ड्राइविंग क्लासेज लेने की सलाह देता है.  लेकिन शर्माजी को खाना बनाना पसंद है. उन्हें पता चलता है कि कुछ महिलाएं अपने सत्संग कार्यक्रम के लिए रसोइए की तलाश कर रही हैं हालांकि बाद में किटी पार्टी में तबदील हो जाती है.

एक साथ नजर आएंगे दो दिग्गज
‘शर्माजी नमकीन’ऐसी पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें दो दिग्गज एक्टर यानी ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक ही किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों व क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा. फिल्म में सुहैल नैयर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है.

अधूरी रह गई थी फिल्म...
ऐसा पहली बार होगा जब दो दिग्गज एक ही किरदार को निभाते नजर आएंगे. शर्माजी नमकीन के ट्रेलर में भी ऋषि कपूर और परेश रावल के सीन्स मिलाकर बनाया गया है. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हो गया था, जिस वजह से यह फिल्म बीच में ही अधूरी रह गई थी, मेकर्स ने पूरी फिल्म को दोबार शूट न करके छूटे हुए सीन्स को परेश रावल से पूरा करवाया. फिल्म का ट्रेलर देखेने में काफी मजेदार लग रहा. वहीं फैंस दो दिग्गज को पर्दे पर एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं.