scorecardresearch

Shehnaaz Gill ने Sidharth Shukla को गाने से दिया ट्रिब्यूट, इमोशनल कर देने वाला सॉन्ग

शहनाज गिल अपने नए गाने तू यहीं है से सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देती दिखाई दी है. इस गाने की शुरूआत शहनाज के बिग बॉस में दिए डायलॉग 'तू मेरा है, मैं यहां शो जीतने नहीं तुझे जीतने आई हूं' से हुई है.

तू यहीं हैं सॉन्ग तू यहीं हैं सॉन्ग
हाइलाइट्स
  • गाने से शहनाज़ ने सिद्धार्थ को दिया ट्रिब्यूट

  • तू यहीं हैं सॉन्ग रिलीज

बिग बॉस के सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की लव स्टोरी खूब पंसद की गई, शो में उनके रिश्ते की बॉन्डिग काफी अच्छी नज़र आई , शो के बाद भी दोनों की लव स्टोरी खत्म नहीं हुई थी, अपनी अदा से सबके दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी उनके फैन भूल नहीं पाए हैं. सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ गिल एक गाने के जरिए सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दे रही हैं. 

गाने के जरिए शहनाज ने सिद्धार्थ को दिया ट्रिब्यूट 

शहनाज गिल अपने नए गाने तू यहीं है से सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देती दिखाई दी है. इस गाने की शुरूआत शहनाज के बिग बॉस में दिए डायलॉग 'तू मेरा है, मैं यहां शो जीतने नहीं तुझे जीतने आई हूं' से हुई है. ये गाना पूरी तरह से इमोशनल तो है ही, साथ ही शहनाज और सिद्धार्थ के प्यारे रिश्ते को एकदम ताज़ा कर देने वाला है. शहनाज गिल ने ये गाना खास सिद्धार्थ के लिए गााया है. इस गाने को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि शहनाज सिद्धार्थ को अब तक भूल नहीं पाई हैं. 

इंस्टा पर लिखा इमोशनल मैसेज

इससे पहले शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाले म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर करे फैन्स को जानकारी दी थी. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘तू यहीं है’ (Tu Yaheen Hain) है. इस पोस्टर में टाइटल के नीचे ‘सिद्धार्थ शुक्ला को मेरे दिल से श्रद्धांजलि’ लिखा है. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा था, ‘तू मेरा है और….. सिद्धार्थ शुक्ला’.