

फुद्दीन सैफ का मार्के का शेर है- 'सैफ अंदाजे-बयां बात बदल देता है. वर्ना दुनिया में कोई बात नई बात नहीं , ये शायरी बॉलीवुड एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम पर एकदम फिट बैठती है. शिव कुमार सुब्रमण्यम आज हमारे बीच नहीं हैं. आज यानी सोमवार को शिव कुमार के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मीनाक्षी सुंदरेश्वर, नेल पॉलिश, हिचकी, रॉकी हैंडसम, 2 स्टेट्स और कमीने जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके शिव कुमार के निधन के बाद तमाम बॉलीवुड सीतारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शिव कुमार के निधन की जानकारी फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके दी है. अभिनेता आज भले ही हम सब के बीच नहीं हैं लेकिन उनकी लिखी और अभिनीत फिल्में हमेशा हमारे दिलों में उनकी यादें ताजा रखेंगी. उनका खास अंदाज उनका स्क्रीन प्ले लिखने का कास अंदाज उन्हें सबसे अलग और सबसे जुदा रहा है . इए जानते हैं ओटीटी पर मौजूद शिव सुब्रमण्यम की कुछ फिल्मों के बारे में-
परिंदा
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का स्क्रीनप्ले शिव कुमार सुब्रमण्यम ने ही लिखा था. फिल्म में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नजर आई थी. आलोचकों की प्रशंसा हासिल करने वाली इस फिल्म के लिए शिव सुब्रमण्यम ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
1942: अ लव स्टोरी
1994 में रिलीज हुई इस फिल्म का स्क्रीनप्ले भी शिव कुमार सुब्रमण्यम ने ही लिखा था. इस फिल्म को उस जमाने में अपने संगित , गीत , और डायलॉग के लिए खूब सराहा गया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
टू स्टेट्स
साल 2014 में आई फिल्म टू स्टेट्स में अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम बतौर सहायक कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में सुब्रमण्यम ने आलिया भट्ट के सख्त पिता का किरदार निभाया था. यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास टू स्टेट्स पर आधारित थी. फिल्म को अभिषेक बर्मन ने निर्देशित किया था. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
हिचकी
इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने खास किरदार निभाया था लेकिन दिवंगत अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम ने अपनी कलाकारी की खूबियों से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सुब्रमण्यम ने रानी चटर्जी के स्कूल के प्रिंसिपल का किरदार निभाया था, इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो देखा जा सकता है.
मीनाक्षी सुंदरेश्वर
निर्देशक विवेक सोनी की यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी बतौर मुख्य कलाकार नजर आए थे. वहीं, अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम ने फिल्म में भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी.
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी.