scorecardresearch

Kareena Kapoor के गाने 'बोले चूड़ियां' पर लड़के ने किया हूबहू डांस, लोग बोले ऐसे एक्सप्रेशन कहीं नहीं देखे!

सिंगापुर के टिकटॉक यूजर्स के एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के करीना कपूर के गाने बोले चूड़ियां पर डांस करता हुआ नजर आ रहे हैं. इसकी सटीकता इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रही है.

हाइलाइट्स
  • यूजर्स ने कहा, ओह माय गॉड

  • टिक टॉक यूजर्स के एक ग्रुप ने बनाया वीडियो

साल 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' काफी पॉपुलर हुई. यह एक पारिवारिक फिल्म थी, जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के गाने आज तक लोकप्रिय हैं और इसी फिल्म के गाने बोले चूड़ियां पर आपने फंक्शन में जरूर किसी को डांस करते हुए देखा होगा. इस गाने को शादियों और पार्टियों में आज तक सुना जाता है.

वीडियो देख हर कोई हैरान
हाल ही में सिंगापुर के टिक टॉक यूजर्स के एक ग्रुप ने इसी गाने पर डांस करते हुए करीना कपूर के डांस को स्टेप-बाए-स्टेप  फॉलो किया, जिसके बाद से ही ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग गाने में डांस कर रहे लड़के की खूब तारीफ कर रहे हैं, जिसने करीना को हूबहू  कॉपी किया है. लड़के ने गाने से करीना के एक एक एक्सप्रेशन और स्टेप कॉपी किए हैं. करीना और ऋतिक रोशन के मूव्स से लेकर शाहरुख और काजोल के इमप्रेशन तक सब एकदम फ्रेम-बाय-फ्रेम परफेक्ट है. 

वीडियो का कैमरा वर्क भी काफी सटीक है और एडिटिंग ने इसको और परफेक्ट बना दिया है. इस डांस को TikTok यूजर @simplejeee ने रीक्रिएट किया है और इसे christopher koulumbusनाम के एक यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया है. वायरल क्लिप को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसकी परफ्क्टनेस ने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है.

यूजर्स ने कहा, ओह माय गॉड
वीडियो में करीना को कॉपी करने वाला लड़का सबसे मस्त है, जिसने उनके मूव्स से लेकर एक्सप्रेशन तक वैसे ही उठा लिए. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "हाहाहाहा ओह माय गॉड... उफ्फ्फ मैंने क्या देखा... करीना की नकल करने वाला लड़का कितना परफेक्ट है... जिस तरह से उसने अपनी बनयान में नॉट लगाई है."

एक अन्य यूजर ने कहा, "शानदार कोरियोग्राफी. आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने दृश्य को लगभग सही तरीके से पकड़ने की पूरी कोशिश की.” बोले चूड़ियां 2001 की फिल्म कभी खुश कभी गम का एक गाना है. इसे अलका याज्ञनिक, कविता कृष्णमूर्ति, सोनू निगम और उदित नारायण ने गाया था. संगीत जतिन और ललित द्वारा रचित था और गीत समीर अंजान द्वारा लिखे गए थे.

आपको ये डांस कैसा लगा? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं.