glimpse of dinner party at Saif's home
glimpse of dinner party at Saif's home
नए साल का नशा सबके सर चढ़ कर बोल रहा है. बी टाउन सेलेब्स ने भी कल देर रात, जमकर पार्टी की. लेकिन पटौदी परिवार ने नए साल का जश्न बड़ी सादगी से मनाया. कल यानी 31 दिसंबर की रात को सोहा अली खान और कुणाल खेमू सैफ और करीना के घर डिनर पर गए. सोहा ने इंस्टाग्राम पर भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर के साथ अपने न्यू ईयर डिनर की एक फोटो भी शेयर की. अभिनेत्री ने तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा कि उनके करीबी और प्रियजनों में से केवल 50 प्रतिशत लोग ही डिनर में शामिल हुए.
सभी ने पहने थे गोल्डन हैट
सोहा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "2021 की आखिरी रात का खाना (50 प्रतिशत क्षमता पर) #happynewyear #farewell2021 #besafe." इसमें कुणाल खेमू, सैफ अली खान, करीना कपूर, उनके चाचा कुणाल कपूर और उनकी चचेरी बहन शायरा कपूर को खाने की मेज पर बैठे हुए दिखाया गया है. ये सभी गोल्डन हैट पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर 'हैप्पी न्यू ईयर' लिखा हुआ है. इस फोटो में सभी कैमरे की ओर देख रहे हैं. जहां कुणाल और सैफ एक जैसे पोशाक में नजर आ रहे हैं, वहीं करीना नाइट सूट में हैं और सोहा नारंगी रंग की काफ्तान ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं.
हाल ही में कोविड से उबरी हैं करीना
सोहा की तरह उनके पति कुणाल खेमू ने भी नए साल की बधाई देते हुए करीना-सैफ के घर की फोटो शेयर की जिसमें सभी बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि कल रात पटौदी परिवार ने ढ़ेर सारी मस्ती की है. करीना हाल ही में COVID 19 से उबरी हैं और घर पर अपनों के साथ समय बिता रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने बेटे जेह अली खान की एक क्यूट फोटो शेयर की थी और उनके दो दांतों को 2021 का सबसे बेहतरीन पार्ट बताया था.