

प्लेन क्रैश में एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत के 22 साल बाद एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें घटना की नए सिरे से जांच की मांग की गई है. इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सौंदर्या की मौत एक दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या थी. इसमें सौंदर्या के एक्स बिजनेस असोसिएट मोहन बाबू पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोप हैं कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते मोहन बाबू ने सौंदर्या की मौत की साजिश रची.
6 एकड़ की एक प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद
ये शिकायत खम्मम जिले के सत्यनारायणपुरम गांव के एक्टिविस्ट चिट्टीमल्लू ने दर्ज कराई है. शिकायत में दावा किया गया है कि मोहन बाबू लंबे समय से सौंदर्या और उनके भाई पर 6 एकड़ की एक प्रॉपर्टी बेचने का दबाव बना रहे थे, लेकिन जब दोनों ने उनकी बात नहीं मानी तो उनकी हत्या करवा दी गई. सौंदर्या की मौत के बाद एक्टर मोहन बाबू ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया.
दुर्घटना की वजह कभी सामने नहीं आई
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुर्घटना की वजह कभी सामने नहीं आई. किसी को नहीं पता चला कि वो प्राइवेट प्लेन कैसे क्रैश हुआ था. चिट्टीमल्लू ने खम्मम एसीपी और खम्मम जिला अधिकारी दोनों के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सरकार से डिस्प्यूट जमीन पर कंट्रोल लेने का आग्रह किया है, ताकि वो जमीन किसी जरूरतमंद के काम आ सके.
प्राइवेट प्लेन क्रैश में हुई थी सौंदर्या की मौत
सौंदर्या की 17 अप्रैल 2004 को प्राइवेट प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. दुर्घटना के समय सौंदर्या गर्भवती थीं, और अपने भाई के साथ प्रचार करने जा रही थीं. प्राइवेट प्लेन ने सुबह करीब 11: 05 बजे बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरी, लेकिन 100 फीट ऊपर जाते ही उसमें आग लग गई. इस घटना का कोई ठोस सबूत नहीं मिला क्योंकि सबकुछ जल चुका था. प्राइवेट प्लेन में सौंदर्या के साथ उनके भाई अमरनाथ, हिंदू जागरण समिति के सेक्रेटरी रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप मौजूद थे.
साउथ की जानी मानी अभिनेत्री थीं सौंदर्या
मोहन बाबू ने इन आरोपों पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है. मोहन बाबू साउथ फिल्मों में खलनायक की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. सौंदर्या साउथ की जानी मानी अभिनेत्री थीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशम में भी काम किया था. इस फिल्म की वजह से सौंदर्या बॉलीवुड में भी लोकप्रिय हुईं. सौंदर्या ने कमल हासन, ममूटी, रजनीकांत, मोहनलाल जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था.