Pranitha Subhash
Pranitha Subhash बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2 में काम कर चुकी साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष प्रेग्नेंट हैं. प्रणिता ने ये खुशखबरी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करके दी. प्रणिता ने ये खुशखबरी अपने पति नितिन राजू के 34वें बर्थडे पर दी थी. तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मेरे पति के जन्मदिन पर ऐंजल ने हमें एक उपहार दिया. प्रणिता की पोस्ट पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
एक फोटो में प्रणिता सुभाष को उनके पति ने गोद में उठा रखा है और प्रणिता अपनी सोनोग्राफी की रिपोर्ट दिखाते नजर आ रही हैं. वहीं एक अन्य फोटो में वो प्रेग्नेंसी किट की डबल लाइन दिखाकर खुशखबरी दे रही हैं. एक फोटो में उनके साथ उनके पति नितिन भी प्रेग्नेंसी किट को पकड़े दिख रहे हैं.
कोरोनाकाल में हुई थी शादी
इससे पहले प्रणिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 31 मई 2021 को एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि, एक्ट्रेस की शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई थी. उन्होंने लिखा, “बहुत खुशी के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि, हमारी शादी 30 मई 2021 को प्राइवेट सेरेमनी में हुई. हम इस बात के लिए क्षमा मांगते हैं कि हमने आपको फाइनल डेट के बारे में नहीं बताया, क्योंकि शादी के एक दिन पहले हम काफी अनश्योर थे कि कोरोना महामारी के चलते लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से हमारी शादी होगी भी या नहीं.
इन बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
प्रणिता ने बीते साल 30 मई 2021 को नितिन राजू से बहुत ही सिंपल तरीके से शादी रचाई थी. नितिन राजू पेशे से एक बिजनसमैन हैं. प्रणिता सुभाष ने 2010 में कन्नड़ फिल्म Porki से ऐक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने कन्नड़ के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों भी काम किया है. साल 2021 में प्रणिता सुभाष ने शिल्पा शेट्टी स्टारर 'हंगामा 2' से बॉलिवुड में एंट्री की थी. वह अजय देवगन स्टारर 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आईं. इसके अलावा प्रणिता आयुष्मान खुराना के साथ Chan Kitthan गाने में भी नजर आ चुकी हैं.