
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव का असर अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका असर भारतीय फिल्मों और म्यूजिक एल्बम पर भी साफ देखा जा रहा है. अब फिल्मों के म्यूजिक कवर से पाकिस्तानी एक्टर्स की फोटो भी हटाई जा रही है.
पोस्टर से भी हटी मावरा होकेन की तस्वीर
'सनम तेरी कसम' फिल्म के म्यूजिक एल्बम के पोस्टर पर पहले जहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और एक्टर हर्षवर्धन राणे दोनों दिखाई देते थे, वहीं अब Spotify और YouTube Music ने मावरा को हटा दिया है. अब पोस्टर पर सिर्फ हर्षवर्धन ही नजर आ रहे हैं. एल्बम कवर से मावरा की तस्वीर हटा दी गई है.
माहिरा खान की फोटो भी हटाई गई
ऐसा ही कुछ 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के साथ भी देखा गया है. फिल्म के फेमस गाने 'जालिमा' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान थीं, लेकिन अब YouTube, YouTube Music और Spotify पर जो एल्बम कवर दिखाई दे रहे हैं, उनमें माहिरा नजर नहीं आ रही हैं केवल शाहरुख ही दिखते हैं.
सनम तेरी कसम के सीक्वल से निकाली जा चुकी मावरा
बता दें, 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल के लिए मावरा को साइन भी किया गया था लेकिन भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच मावरा को फिल्म से हटा दिया गया है. इतना ही नहीं फवाद खान की फिल्म भी भारत में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज टाल दी गई. बॉलीवुड के कई कलाकारों ने पाक कलाकारों के साथ काम करने से इनकार किया है.
उन्हें भारत से एक भी रुपया नहीं देना चाहिए
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने बयान में सनम तेरी कसम के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने कहा 'सीमा पार आतंकवाद की वजह से हमारे लोगों की जान जा रही है. इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या बयानबाजी है. हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं. उन्हें भारत से एक भी रुपया नहीं देना चाहिए. किसी भी भारतीय मंच को उनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए.'
इस बीच एक्टर हर्षवर्धन राणे ने कहा है कि अगर फिल्म के संभावित सीक्वल में पाकिस्तानी कलाकार को लिया जाता है तो वह खुद को इससे दूर रखेंगे. हर्षवर्धन ने यह फैसला पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा के भारत के खिलाफ बयान देने के बाद लिया.
बता दें, मावरा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए हवाई हमलों की आलोचना करते हुए लिखा था, ‘हम सभी ने धमाकों की आवाजे सुनीं, मेरे देश में बच्चे मारे गए और निर्दोष जानें गईं….’ मावरा के अलावा कई पाकिस्तानी कलाकारों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट किया था.