scorecardresearch

Sridevi-Boney Kapoor Anniversary: पहली बीवी के होते हुए श्रीदेवी के प्यार में इतने दीवाने थे बोनी कपूर...स्विजरलैंड तक किया था पीछा

बोनी कपूर को श्रीदेवी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. साल 2013 में इंडिया टुडे वुमेन समिट में बोनी ने बताया था कि जब उन्होंने श्रीदेवी को पहली बार तमिल फिल्मों में देखा था तभी उन्होंने तय कर लिया था कि वो श्रीदेवी को अपनी फिल्मों में लेंगे.

Sridevi Boney Kapoor Lovestory Sridevi Boney Kapoor Lovestory
हाइलाइट्स
  • पहली नजर में हुआ प्यार

  • श्रीदेवी के दीवाने थे बोनी

बॉलीवुड ने हमें ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन कई सारी जोड़ियां दी हैं जिनकी सिजलिंग केमिस्ट्री हमें बेहद पसंद आती है. हालांकि इनमें से कुछ रियल लाइफ कपल्स भी हैं जो हमारा दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते. धर्मेंद्र -हेमा से लेकर अमिताभ-जया, दिलीप कुमार-शायरा बानो, शाहरुख खान-गौरी सभी ने प्यार की एक खूबसूरत परिभाषा कही. इन्हीं से एक हैं श्रीदेवी और बोनी कपूर जिनकी खूबसूरत लवस्टोरी के बारे में कई लोग नहीं जानते. आज बोनी कपूर और श्रीदेवी की वेडिंग एनिवर्सरी है. आइए जानते हैं उनकी खूबसूरत लव स्टोरी.

लव एट फर्स्ट साइट
ये बात काफी लोगों को पता नहीं है लेकिन बोनी कपूर को श्रीदेवी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. साल 2013 में इंडिया टुडे वुमेन समिट में बोनी ने बताया था कि जब उन्होंने श्रीदेवी को पहली बार तमिल फिल्मों में देखा था तभी उन्होंने तय कर लिया था कि वो श्रीदेवी को अपनी फिल्मों में लेंगे.

पहली मुलाकात
बोनी कपूर श्रीदेवी को शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में कास्ट करने और सेट पर उनसे पहली बार मिलने के लिए बेताब थे. उस वक्त को याद करते हुए बोनी कपूर ने कहा, 'यह मेरा सपना सच होने जैसा था. श्रीदेवी की टूटी फूटी हिंदी और इंग्लिश से मुझे प्यार हो गया.'   

श्रीदेवी के दीवाने थे बोनी
बोनी कपूर ने स्वीकार किया कि वो श्रीदेवी के प्यार में पागल थे. उस वक्त बोनी ने उनके लिए बेस्ट मेकअप रूम, बेस्ट कॉस्टयूम से लेकर हर चीज एवन चुनी. यहां तक की जब श्रीदेवी फिल्म चांदनी की शूटिंग स्विजरलैंड में कर रही थीं तो बोनी उनके पीछे-पीछे वहां तक चले गए. बोनी ने कहा कि वो श्रीदेवी को यह अहसास कराना चाहते थे कि वो उनके लिए हमेशा हर जगह रहेंगे.

श्रीदेवी को भी हुआ प्यार
धीरे-धीरे, श्रीदेवी ने बोनी कपूर पर ध्यान देना शुरू किया. बोनी के कहा, "श्रीदेवी ने देखा कि यह आदमी बहुत जिद्दी है और शायद यह महसूस किया कि मैं ईमानदार था और उसे धोखा नहीं दूंगा." यहां तक कि जब श्रीदेवी ने अपने पिता को खोया उस समय मैं उसके साथ था. अपने एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था कि उन्हें बोनी के बारे में जितना ज्यादा पता चला, उतना ही उन्हें उनसे प्यार हो गया.

श्रीदेवी अफेयर 
श्रीदेवी का मिथुन चक्रवर्ती और जितेंद्र के साथ अफेयर रहा. खबर थी कि मिथुन और श्रीदेवी ने गुपचुप शादी भी कर ली थी. बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के होते हुए श्रीदेवी उनके घर में रहती थीं. इस बीच बोनी और श्रीदेवी के बीच प्रेम और गहराया. शादी से पहले ही श्रीदेवी बोनी कपूर के बच्चे की मां बनने वाली थीं. 

एक साधारण शादी
वैसे तो इनके प्यार में बहुत सारी मुश्किलें आईं लेकिन अंत में प्यार की जीत हुई. बोनी और श्रीदेवी ने 2 जून, 1996 को शादी कर ली. आज इस शादी से उनकी दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं.