Sushmita and Rohman
Sushmita and Rohman बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी पर ब्रेक लग गया है. इसकी जानकारी खुद सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दोनों की एक तस्वीर पोस्ट करके दी है. इंस्टाग्राम के मैसेज से शुरू हुई इन दोनों की ये कहानी गुरुवार को खत्म हो गयी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका ब्रेकअप हो गया है, लेकिन वो दोनों अभी भी दोस्त रहेंगे.
सुष्मिता ने अपनी और रोहमन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहे….रिश्ता बहुत पुराना हो गया था...प्यार बाकी है.”
पोस्ट पर रोहमन ने अपनी रजामंदी देते हुए लिखा, “ऑलवेज” यानि हमेशा. इसके साथ रोहमन ने एक दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया.
फैंस ने दी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं
ब्रेकअप की खबर पर दोनों के फैंस ने भी रिएक्ट किया. एक ने लिखा, "जिस ग्रेस के साथ आप सब कुछ करती हैं वह प्रेरणादायक है”. दूसरे फैन ने लिखा, "यह प्यारा है लेकिन मेरे लिए थोड़ा दुखद भी, लेकिन अगर आप दोनों इस फैसले से खुश हैं तो मुझे भी खुशी है. गॉड ब्लेस यू." वहीं एक और फैन ने लिखा, “हाथ छूटे तो भी रिश्ते नहीं छूटा करते.”
इंस्टाग्राम के मैसेज से शुरू हुआ प्यार
दरअसल, सुष्मिता और रोहमन ने 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसकी शुरुआत एक इंस्टाग्राम मैसेज से हुई थी. रोहमन ने इंस्टाग्राम पर एक डायरेक्ट मैसेज भेजा था जिसे सुष्मिता ने गलती से खोल दिया था.
रोहमन को अक्सर सुष्मिता के परिवार के साथ भी देखा गया है. उनके रिलेशन काफी अच्छे हैं और अक्सर बेटी, अलीसा और रेनी के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में वे साथ दिखाई देते हैं. पिछले महीने, सुष्मिता के 46 वें बर्थडे पर, रोहमन ने उन्हें इंस्टाग्राम स्टोरीज से विश किया था. उन्होंने, "हैप्पी बर्थडे बाबुश," लिखकर अपना विश भेजा था.
पहली बार की थी बात तो रोहमन ने छिपाई थी उम्र
फिल्म कंपेनियन के साथ हुए एक इंटरव्यू में, सुष्मिता ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार बात करना शुरू किया तो रोहमन ने उनसे अपनी उम्र छिपाई थी. उन्होंने कहा, "शुरुआत में, वह किसी कारण से अपनी उम्र छुपाता रहा. मैं उससे पूछती रहती थी कि तुम कितने साल के हो? तुम इतने यंग दिखते हो. बाद में, एक बार मुझे एहसास हुआ कि वह कितना छोटा था. और वह इसीलिए ये बातचीत नहीं करना चाहता है. असल में हमने एक दूसरे को नहीं, हम दोनों को एक दूर के लिए चुना गया था. यह हमारी किस्मत में था.”
ये भी पढ़ें