scorecardresearch

India's Richest YouTuber: समय रैना या कैरी मिनाटी नहीं... बल्कि यह शख्स है देश का सबसे अमीर यूट्यूबर... नेटवर्थ 600 करोड़ से ज्यादा

कॉमेडी से लेकर टेक, स्टैंड-अप से लेकर लाइफस्टाइल तक- ये क्रिएटर्स साबित कर रहे हैं कि इंटरनेट पर कंटेंट बनाने से भी करोड़ों कमाए जा सकते हैं.

Tanmay Bhat (Photo: Facebook) Tanmay Bhat (Photo: Facebook)

सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, अब यह करोड़ों की कमाई का जरिया बन चुका है. भारत के यूट्यूब क्रिएटर्स ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से लाखों-करोड़ों की कम कर रहे हैं. इन लोगों ने डिजिटल दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 

कॉमेडी से लेकर टेक, स्टैंड-अप से लेकर लाइफस्टाइल तक- ये क्रिएटर्स साबित कर रहे हैं कि इंटरनेट पर कंटेंट बनाने से भी करोड़ों कमाए जा सकते हैं. Tech Informer और MyJar Blog के डेटा के अनुसार, कॉमेडियन तनमय भाट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बने हैं. 

टॉप 10 भारतीय यूट्यूबर्स और उनकी कुल संपत्ति:
Tech Informer के अनुसार भारत के टॉप यूट्यूबर्स और उनकी अनुमानित नेटवर्थ इस प्रकार हैं:

  1. तनमय भाट (कॉमेडियन, पॉडकास्ट, कोलैब्स)- 665 करोड़ रुपये
  2. गौरव चौधरी (Technical Guruji)- 356 करोड़ रुपये
  3. समय रैना (स्टैंड-अप कॉमेडियन और चेस स्ट्रीमर)- 140 करोड़ रुपये
  4. अजय नागर (CarryMinati)- 131 करोड़ रुपये
  5. भुवन बाम (BB Ki Vines)- 122 करोड़ रुपये
  6. अमित भड़ाना- 80 करोड़ रुपये
  7. निश्चय मल्हान (Triggered Insaan)- 65 करोड़ रुपये
  8. ध्रुव राठी – 60 करोड़ रुपये
  9. BeerBiceps (रणवीर अल्लाहबादिया)- 58 करोड़ रुपये
  10. सौरव जोशी- 50 करोड़ रुपये

यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स अब लाइव इवेंट्स, ब्रांड कोलैबोरेशन, विज्ञापन राजस्व और मर्चेंडाइजिंग जैसी कई स्ट्रीम्स से पैसे कमा रहे हैं.

EY की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का डिजिटल इन्फ्लुएंसर मार्केट 2026 तक 3,000 करोड़ रुपये को पार करने की संभावना रखता है. यह विकास देश में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और Gen-Z ऑडियंस की संख्या बढ़ने के कारण है. डेटा यह दिखाता है कि भारतीय यूट्यूबर्स अब सिर्फ दर्शकों के लिए मनोरंजन नहीं बल्कि संपत्ति और इंफ्लूएंस के हिसाब से एंटरटेनमेंट स्टार्स के लेवल पर पहुंच रहे हैं. 

---------End--------------