
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तेजस्वी मुंबई में ही पली बढ़ी हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. तेजस्वी प्रकाश ने 18 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था. तेजस्वी प्रकाश सबसे पहले लाइफ ओके के सीरियल 'संस्कार: धरोहर अपनों की' में नजर आई थीं.
विवादों की वजह से बंद हुआ शो
तेजस्वी प्रकाश ने कलर्स के शो ‘स्वरागिनी’ में लीड रोल प्ले किया था. 2017 में वह सोनी टीवी के शो पहरेदार पिया की में नजर आई थीं. सोनी टीवी का यह शो विवादों की वजह से बंद हो गया था. इस शो में 9 साल के लड़के से 18 साल की लड़की की शादी दिखाई गई थी.
रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं तेजस्वी
तेजस्वी प्रकाश ने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी', 'किचन चैंपियन 5', 'कॉमेडी नाइट्स लाइव', जैसे कई रियलिटी शोज किए हैं. वह ऑल्ट बालाजी के शो लॉकअप में अपने ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ भी नजर आई थीं. तेजस्वी फिलहाल एकता कपूर के शो नागिन में नजर आ रही हैं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो भी किए हैं
करण कुंद्रा को कर रही डेट
'खतरों के खिलाड़ी 10' के दौरान तेजस्वी प्रकाश का नाम को-कंटेस्टेंट शिविन नारंग के साथ जोड़ा गया. तेजस्वी प्रकाश इन दिनों टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं. अपने जन्मदिन को वो अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के संग गोवा में सेलिब्रेट कर रही हैं. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी.
बिग बॉस के बाद बढ़ी लोकप्रियता
बिग बॉस का विनर बनने के बाद से ही तेजस्वी प्रकाश के किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं. तेजस्वी प्रकाश की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह टीवी की बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नागिन 6 के लिए तेजस्वी एक एपिसोड के बदले 2 लाख चार्ज करती हैं.