scorecardresearch

तेलुगू सुपरस्टार Nagarjuna के बेटे Akhil Akkineni ने की सगाई... मशहूर आर्टिस्ट हैं उनकी मंगेतर Zainab Ravdjee, जानिए पूरी डिटेल्स

तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने सगाई कर ली है. नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जोड़ी को आशीर्वाद दिया. अखिल की मंगेतर जैनब रावदजी बिजनेसमैन जुल्फी रावदजी की बेटी हैं. जैनब खुद एक आर्टिस्ट हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी भारत के अलावा दुबई और लंदन में गुजारी है.

Akhil Akkineni engaged with Zainab Ravdjee (Photo/ akkineniakhil) Akhil Akkineni engaged with Zainab Ravdjee (Photo/ akkineniakhil)

तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे, नागा चैतन्य के छोटे भाई और फिल्म स्टार अखिल अक्किनेनी ने सगाई कर ली है. फैमिली की तरफ से सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई. इन तस्वीरों में अखिल अक्किनेनी अपनी मंगेतर के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे को सगाई के लिए आशीर्वाद दिया है.

अखिल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और लिखा कि मुझे हमेशा के लिए मेरा प्यार मिल गया. ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि जैनब रावदजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं.

फैमिली ने शेयर की तस्वीरें-
फिल्म स्टार अखिल अक्किनेनी की सगाई की तस्वीरें उन्होंने खुद शेयर की है. इसके साथ ही उनके पिता नागार्जुन ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर की हैं. नागार्जुन ने लिखा कि हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और हमारी होने वाली बहू जैनब रावदजी की सगाई की घोषणा करते हुए खुश हैं. 
उन्होंने लिखा कि जैनब को अपने परिवार में वेलकम करने से ज्यादा हमें कोई खुशी नहीं हो सकती थी. प्लीज यंग को बधाई देने के लिए हमसे जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके अनगिनत आशीर्वाद से भरी जिंदगी की शुभकामनाएं दें.

जैनब भारत के अलावा दुबई और लंदन में अपनी जिंदगी गुजारी है, जहां वो कल्चर और क्रिएटिविटी को एकसाथ लाई हैं.  जैनब खुद एक आर्टिस्ट हैं. वो बेहतरीन पेंटिंग्स के लिए जानी जााती हैं. उनकी पेंटिंग्स को हैदराबाद में एग्जीबिशन में दिखाया जा चुका है.

कौन हैं अखिल की मंगेतर-
अखिल अक्किनेनी की मंगेतर जैनब रावदजी बिजनेसमैन जुल्फी रावदजी की बेटी हैं. जुल्फी का कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. जैनब के भाई जैन राावदजी जीआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात-
अखिल और जैनब का मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी. उसके बाद दोनों का मिलना-जुलना बढ़ने लगा. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. उसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. अब दोनों ने सगाई कर ली है. जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है. हालांकि अभी तक शादी की तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

अखिल के भाई नागा चैतन्य की शादी-
अखिल अक्किनेनी के भाई और नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य भी शादी करने जा रहे हैं. नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी करने जा रहे हैं. दोनों ने इस साल अगस्त में सगाई की थी. दोनों पिछले 2 साल से डेट कर रहे थे. 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नापूर्णा स्टूडियो में नागा चैतन्य की शादी होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: