scorecardresearch

ये हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस, दीपिका से लेकर करीना तक ये रही टॉप 7 की लिस्ट

Richest Bollywood Actress 2022: सोनम कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में आती हैं जो अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. अनिल कपूर की बेटी सोनम ने अपने आप को बॉलीवुड में सेट कर लिया है. वे अपने रॉयल लाइफस्टाइल की कारण सुर्ख़ियों में रहती हैं.

Bollywood Richest Actress Bollywood Richest Actress
हाइलाइट्स
  • सोनम कपूर की नेट वर्थ 13 मिलियन डॉलर है

  • आज करीना कपुर 450 करोड़ रुपये की मालकिन हैं

Bollywood Actress Net Worth 2022: सिनेमा इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस की इनकम को लेकर कई साल से डिबेट चल रही है. शुरुआत से ही एक्ट्रेस की शिकायत रही है कि उनकी इनकम एक्टर्स से हमेशा कम होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं  बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन सी हैं? इसमें कटरीना से लेकर करीना और दीपिका लिस्ट में शामिल हैं.  

1.दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Net Worth)

वर्तमान की ड्रीम गर्ल और अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण 316 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. वे अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ तक कमाती हैं. डफ एंड फेल्प्स (Duff & Phelps) की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की ब्रांड वैल्यू 50 मिलियन यू.एस डॉलर कैलकुलेट की गई है.

2. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Net Worth)

हाल ही में कैटरीना कैफ की शादी हुई है. बॉलीवुड की ‘बार्बी डॉल’ कही जाने वाली कटरीना की नेट वर्थ तकरीबन 220 करोड़ रुपये है. वे अपनी एक फिल्म से खरीद 9 से 10 करोड़ तक कमाती हैं. इसके अनुसार वे हर साल लगभग 23-24 करोड़ तक कमाती हैं. वहीं प्रमोशन और एडवर्टाइज से वे अलग से 7 करोड़ तक कमा लेती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

3. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Net Worth)

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ और अब हॉलीवुड में धमाल मचा रहीं प्रियंका चोपड़ा की सालाना नेट वर्थ करीब 70 मिलियन डॉलर है. कुछ समय पहले प्रियंका को फेमस ज्वेलरी ब्रैंड बुल्गारी का एंबेसडर बनाया गया है. उन्होंने बम्बल जैसी टेक कंपनियों में भी काफी इन्वेस्ट किया है. इसके साथ वे एनोमली नाम के एक हेयरकेयर ब्रांड और न्यूयॉर्क में सोना नाम के एक शानदार इंडियन रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

4. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Net Worth)

करीना कपूर को बॉलीवुड की बेबो भी कहा जाता है. उन्हें उनके स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है. पैसों के मामले में वे अपने पति सैफ अली खान को भी टक्कर दे रही हैं. करीना फिल्मों के स्टेज शो, रेडियो शो, शो होस्ट जैसी कई चीजें करती हैं. आज वे 450 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. 

5 . ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan Net Worth)

बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन हॉलीवुड तक अपनी धाक जमा चुकी हैं. उनके पास आज लगभग 227 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साल 2021 में उनकी नेट वर्थ 31 मिलियन डॉलर थी.

6. सोनम कपूर (Sonam Kapoor Net Worth)

सोनम कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में आती हैं जो अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. अनिल कपूर की बेटी सोनम ने अपने आप को बॉलीवुड में सेट कर लिया है. वे अपने रॉयल लाइफस्टाइल की कारण सुर्ख़ियों में रहती हैं. सोनम कपूर की नेट वर्थ 13 मिलियन डॉलर है. 1 महीन में सोनम 0.5 करोड़ तक कमा लेती हैं. 

7. काजोल देवगन (Kajol Devgan Net Worth) 

काजोल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में ही कर दी थी. उन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड की कई बेहतरीन और न भुलाने वाली फिल्मों में एक्टिंग की. उनके सफल करियर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि काजोल की नेट वर्थ आज 24 मिलियन डॉलर है. काजोल 180 करोड़ रूपए की मालकिन हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)


 ये भी पढ़ें