Tiktok Star Megha Thakur 
 Tiktok Star Megha Thakur टिक-टॉक स्टार मेघा ठाकुर (Tiktok Star Megha Thakur) निधन हो गया है. उनकी उम्र महज 21 साल थी. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि उनके माता-पिता ने फिलहाल उनकी मौत का कारण नहीं बताया है. मेघा ठाकुर कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहती थीं.
परिवार ने दी मौत की जानकारी
मेघा ठाकुर के माता पिता ने अपनी बेटी के निधन की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी बेटी का 24 नवंबर को अचानक निधन हो गया. मेघा आत्मविश्वास से भरी और आत्मनिर्भर लड़की थी. वह अपने फैंस से प्यार करती थी और चाहती थी कि आप उसके निधन के बारे में जानें. उसकी बहुत याद आएगी. आप मेघा को अपनी दुआओं में याद रखना."
सोशल मीडिया पर थे अच्छे फॉलोअर्स
मेघा टिक टॉक पर बॉडी पॉजिटिविटी और आत्मविश्वास के संदेश फैलाने के लिए जानी जाती थीं. उनके टिकटॉक पर 93,000 फॉलोअर्स थे. मेघा ने 2019 में टिक टॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था. उन्होंने पिछले 18 नवंबर को अपना आखिरी वीडियो रिकॉर्ड किया था. मेघा के इंस्टाग्राम पर भी 101,000 फॉलोअर्स थे.
क्या हार्ट अटैक है मौत की वजह?
मेघा ठाकुर को 4 महीने पहले भी हार्ट अटैक आया था. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी. जुलाई में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में उन्होंने कहा था, "मुझे घबराहट है जो तनाव में बदल गया और हार्ट अटैक आ गया. मैं इससे जूझ रही हूं. माना जा रहा है कि मेघा का निधन हार्ट अटैक की वजह से ही हुआ है.