
सावन का पावन महीना शिव भक्तों के लिए आस्था, भक्ति और भजनों सें जुड़ने का विशेष समय होता है. यह महीना सिर्फ व्रत और पूजा का नहीं, बल्कि शिव से आत्मिक जुड़ाव का पर्व होता है. हर सोमवार को मंदिर में बेल पत्र, दूध और जल अर्पित होते हैं. वहीं, घरों में डिजिटल डिवाइसेज जैसे मोबाइल, टीवी या अलेक्सा आदि पर शिव भजनों की गूंज से घर का वातावरण मंगलमय हो जाता है.
सावन के महीने में यूट्यूब पर भोलेनाथ के भजन सबसे ज़्यादा सर्च किए और सुने जाते हैं. अनुराधा पौडवाल, हंसराज, रघुवंशी, शंकर महादेवन जैसे कलाकारों द्वारा गाए गए भजन लोगों के मन को उत्साह और भक्ति से भर देते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं 5 शिव भजनों के बारे में.
अनुराधा पौडवाल का यह भजन शिव भक्ति की दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सुना गया भजन है. उनकी मधुर और शांतिपूर्ण आवाज ने इस भजन को भक्तों के दिलों में बसा दिया है. यह भजन शिवजी की महिमा का गान है, जिसे सुनकर मन भक्तिमय हो जाता है. यूट्यूब पर इस भजन को 35 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा और सुना गया है, जो इसकी वैश्विक लोकप्रियता को भी दर्शाता है. सावन के महीने में यह भजन विशेष रूप से लोगों को पसंद आता हैं.
भक्ति का यह प्लेलिस्ट टी-सीरीज ने 2016 में रिलीज किया गया था. जिसमें भोलेनाथ के 10 सबसे लोकप्रिय भजन एक साथ सुनने को मिलते हैं. इसमें 'ओम नमः शिवाय', भोले बाबा पार कर देंगे और शिव अमृत वाणी जैसे भजन शामिल हैं. ये सालों से भक्तों की पसंद बने हुए हैं. इस प्लेलिस्ट को YouTube पर अब तक 30 करोड़ से ज़्यादा सुना जा चुका हैं. गुलशन कुमार की भक्ति भावना शिव के भजनों को और खास बना देती है.
भगवान शिव के तांडव रूप की महिमा को दर्शाने वाला यह भजन एक दिव्य, शक्तिशाली और ऊर्जावान भक्ति का अनुभव कराता है. इसे मशहूर गायक शंकर महादेवन ने अपनी दमदार और भावपूर्ण आवाज में 2015 में प्रस्तुत किया था. शिव तांडव को मूल रूप से रावण द्वारा रचित माना जाता है. इसमें भगवान शिव के सौंदर्य, तेज और दिव्यता के गहन का अद्भुत वर्णन सुना जा सकता है. यह भजन शिव जी के रौद्र रूप की शक्ति को शब्दों के माध्यम से जीवंत कर देता है. यूट्यूब पर इसको अब तक 2.5 बिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका हैं . यह तांडव शिव भक्तों को शिव से आत्मिक जुड़ाव महसूस कराता हैं.
जब किसी युवा की आवाज में सच्ची भक्ति झलकती है, तो वह लोगों के सीधे दिलों में उतर जाती हैं. यही वजह है कि हंसराज रघुवंशी का भजन 'भोले बाबा' 2021 में आते ही लाखों दिलों की धड़कन बन गया. यह गीत सिर्फ एक भजन नहीं, बल्कि उन सभी भक्तों की भावना है, जो भोलेनाथ को अपना आराध्य मानते हैं. हंसराज की प्रभावशाली आवाज़ में गाया गया यह भजन पारंपरिक भक्ति का खूबसूरत मेल है. इस भजन को अब तक मिलियन से ज़्यादा बार YouTube पर सुना जा चुका हैं.
यह भजन जिसने सोशल मीडिया और यूट्यूब दोनों पर भक्ति की लहर दौड़ा दी थी. यह साल 2022 में यह गाना इंस्टाग्राम रील्स के जरिए वायरल हुआ और फिर हर घर, हर फोन में गूंजने लगा, इसकी धार्मिक ऊर्जा , धुन और भक्ति से भरी भावना ने इसे कुछ ही समय में देश भर में लोकप्रिय बना दिया. इस भजन को अभिलिप्सा पांड़ा की मधुर आवाज़ और जीतू शर्मा के संगीत ने एक अलग पहचान दी. यह गाना शिव पर्व पर सबसे ज़्यादा बजने वाले भजनों में से एक हैं.