scorecardresearch

नेटफ्लिक्स की सीरीज Tribhuvan Mishra CA Topper में आखिर ऐसा क्या है कि हो रही बैन करने की मांग?

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर विवादों में फंस गई है. यूजर्स इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं.

Tribhuvan Mishra CA Topper/Netflix Tribhuvan Mishra CA Topper/Netflix
हाइलाइट्स
  • लोग कर रहे बायकॉट की मांग

  • 18 जुलाई को रिलीज हो रही सीरीज

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के आते ही लोगों ने इस सीरीज को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स मेकर्स के साथ-साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को भी आड़े हाथों ले रहे हैं.

लोग कर रहे बायकॉट की मांग
नेटफ्लिक्स के इस नए शो के लिए आपको बहुत लंबा इंतजार नहीं करना है, क्योंकि ये 18 जुलाई से स्ट्रीम होगा. इसका डायरेक्शन पुनीत कृष्णा और अमित राज गुप्ता ने किया है. जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ट्रेलर की की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि इसमें किसी के प्रोफेशन को लेकर भद्दी बातें कही गई हैं और इसे बायकॉट किया जाना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा- 'मैं Netflix पर आने वाली वेब सीरीज की आलोचना करता हूं, नेटफ्लिक्स को इसे तुरंत अपने प्लेटफॉर्म से हटा देना चाहिए.'

सम्बंधित ख़बरें

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जब मैंने देखा कि नेटफ्लिक्स सीए पर सीरीज लेकर आ रहा है तो मुझे खुशी हुई लेकिन जैसे ही मैंने ट्रेलर देखा तो मुझे लगा कि ये क्या है... हमारे पेशे को सबसे कम आंका गया है और अब ये सीरीज हमारे पेशे का अपमान कर रही है.'

वहीं एक यूजर ने लिखा- 'सीए टॉपर नाम न रखते तो भी चल जाता. सीरीज में सीए से संबंधित तो कुछ खास है ही नहीं.'

एक ने लिखा- 'ये अश्लील सीरीज है. ये हमारे पेशे की गरिमा को कमजोर करता है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आप नहीं जानते होंगे कि लोगों को सीए टॉपर बनने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए आपको सीरीज बनाने की आजादी है, लेकिन यह दिखाकर कि सीए टॉपर ऐसी चीजें करता है, आप इनका अपमान नहीं कर सकते. सीरीज के टाइटल से सीए शब्द हटा दें.'

हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे गंभीरता से न लेने की सलाह देते हुए कहा कि इस सीरीज को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखें.

क्या है त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर की कहानी
वेब सीरीज त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर की कहानी एक अकाउंटेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, उसका अपना परिवार है लेकिन बैंक के कंगाल होने के बाद उसकी नौकरी चली जाती है. पार्ट टाइम के लिए वो चोरी छुपे औरतों को सर्विस देता है. कहानी चलती रहती है लेकिन मुश्किल तब आ जाती है, जब एक महिला के पति को इसकी भनक लग जाती है. वो पति कोई और नहीं, गैंगस्टर होता है. इस वेब शो में मानव कौल और तिलोत्तमा शोम लीड रोल में दिख रहे हैं. इसके अलावा नैना सरीन, फैजल मलिक और अशोक पाठक भी इस सीरीज का हिस्सा हैं.