
Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi dies
Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi dies टीवी अभिनेता आनंद वीर सूर्यवंशी उर्फ सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi dies) का मुंबई में निधन हो गया. वह 46 साल के थे. सिद्धार्थ जिम में कसरत कर रहे थे, तभी गिर पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. माना जा रहा है कि उन्हें वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक आया था. राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान के बाद इस साल वर्कआउट के दौरान यह तीसरी मौत है.
आनंद ने हाल ही में अपना नाम सिद्धांत वीर सूर्यवंशी रखा था. उन्हें टीवी शो कंट्रोल रूम, ज़िद्दी दिल माने ना और क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी में देखा गया था. एक्टर सीरियल 'कुसुम', 'वारिस' और 'सूर्यपुत्र करण' के लिए काफी मशहूर हैं.

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पहली शादी मीडिया पर्सनल इरा चौधरी से हुई थी. उनकी पहली पत्नी से उनकी एक बेटी दीज़ा है जबकि उनकी दूसरी शादी मॉडल एलिसिया राउत से हुई है. इस शादी से उनका एक बेटा है. सिद्धांत अपनी पत्नी के साथ मिलकर मॉडल्स को ट्रेनिंग भी देते थे.
टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सिद्धांत वीर की फोटो शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक जताया है, उन्होंने लिखा 'भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए.'