Happy Birthday Abhishek Bachchan
Happy Birthday Abhishek Bachchan अगर सदी के महानायक आपके पिता हों, तो अपना रास्ता खुद बनाना वो भी बॉलीवुड में आसान बात नहीं है. शुरुआत में कई लोगों ने अभिषेक बच्चन पर भी यह प्रेशर बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इन सभी बातों को दरकिनार कर ये साबित कर दिया कि स्लो एंड स्टेडी विंस द रेस (Slow and Steady wins the race)
अभिषेक उन गिने चुने एक्टर्स में से हैं जो चैलेंजिंग रोल के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने से भी नहीं घबराए. युवा, गुरू से लेकर कई ऐसी फिल्में हैं, जिसमें अभिषेक ने अलग-अलग किरदार निभाए और अपने एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवाया. अब आप सोचेंगे कि अचानक से हम अभिषेक की तारीफों के पुल क्यों बांधने लगे? दरअसल 5 फरवरी को अभिषेक का 46वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
नहीं चलीं शुरुआती फिल्में
अभिषेक बच्चन के लिए बॉलीवुड में डेब्यू बहुत अच्छा नहीं था. उनकी पहली फिल्म रिफ्यूजी साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को जेपी दत्ता ने निर्देशित किया था और इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में असफल रही. हालांकि अभिषेक को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. ये सिलसिला यहीं पर नहीं रुका. इसके बाद ऐश्वर्या राय के साथ उनकी फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'तेरा जादू चल गया' भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.अभिषेक बच्चन ने 4 साल में लगातार 17 फ्लॉप फिल्में दीं.
इसके बाद अभिषेक साल 2003 में करीना कपूर के साथ फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं में नजर आए, जहां उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई. तकदीर बदलने की बात करें तो 2004 में आई फिल्म युवा ने अभिनय के मामले में उनकी काफी तारीफ हुई.
ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
अभिषेक को बॉलीवुड में 20 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान वो कई बार पर्सनल तो कई बार प्रोफेशनल लइफ को लेकर चर्चा में रहे. कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनकी बेटी आराध्या को कई बार ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन अभिषेक ने हमेशा आगे आकर उन्हें जवाब दिया.
एलआईसी एजेंट के रूप में किया काम
अभिषेक के बर्थ सर्टिफिकेट में उनका नाम अभिषेक की जगह 'बाबा बच्चन' है. अभिषेक ने फिल्मों में आने से पहले एलआईसी एजेंट के रूप में भी काम किया है.
बचपन में था लर्निंग डिस्ऑर्डर
नौ साल की उम्र में उन्हें dyslexia की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें यूरोपियन स्कूल भेज दिया गया. यह एक तरीके का लर्निंग डिस्ऑर्डर होता है जिसमें कुछ अक्षरों को बोलने में कठिनाई होती है.
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का थे हिस्सा
यह बात शायद ही आपको पता हो लेकिन अभिषेक बच्चन ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम का हिस्सा थे. इस फिल्म में उनका कैमियो रोल था. हालांकि बाद में उन्होंने करण जौहर से कहकर फिल्म की फाइनल कॉपी से अपनी सीन एडिट करवा दिया था.
शत्रुघन सिन्हा ने वापस कर दिया था शादी का कार्ड
अभिषेक बच्चन ने 2010 के 'कॉफी विद करण' के एपिसोड में खुद ये बात बताई थी. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में बच्चन परिवार ने गिने-चुने लोगों को ही बुलाया था क्योंकि अभिषेक की दादी अस्पताल में भर्ती थीं और अमिताभ उस समय ज्यादा लोगों को नहीं बुलाना चाहते थे. बच्चन परिवार ने उस वक्त सभी जान-पहचान वालों को कार्ड भेजा था, लेकिन कार्ड में निमंत्रण नहीं बल्कि आशीर्वाद के बारे में बात की गई थी. अभिषेक ने बताया कि एक व्यक्ति को छोड़कर, हर किसी ने इसे एक्सेप्ट कर लिया था और वह एक थे शत्रुघन सिन्हा.