

एक जमाना था जब भारतीय घरों में रात को आठ से दस बजे तक स्टार प्लस के अलावा कोई और चैनल नहीं चलता था. कसौटी जिंदगी की, कहानी घर-घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे डेली सोप्स का जादू हर उम्र के लोगों पर था. आज भी अलग-अलग चैनल्स पर डेली सोप्स का सिलसिला जारी है. लेकिन अब ऑडियंस बदल गई है और इसके साथ-साथ एंटरटेनमेंट के साधन भी बदल रहे हैं.
टीवी सीरियल्स से शुरु हुआ सफर इंटरनेट के जमाने में वेब सीरिज, लिमिटेड एपिसोड सीरिज तक पहुंचा,और अब आज के तेज़-स्क्रॉलिंग और हमेशा-ऑन डिजिटल दुनिया में, Gen Z की स्क्रीन पर एक नई कहानी कहने की शैली जगह बना रही है- वर्टिकल ड्रामा. पोर्ट्रेट मोड में शूट किए गए, सीज़न्स की बजाय सेकंड्स में देखे जाने वाल एपिसोड्स और टीवी-लैपटॉप की बजाय स्मार्टफ़ोन के लिए ख़ास तौर पर तैयार किए गए ये वर्टिकल ड्रामाज, क्लासिक स्टोरीटेलिंग में एक नई जान फूंक रहे हैं.
वर्टिकल या माइक्रो ड्रामा का मार्केट आज सबसे ज्यादा चौंका रहा है. जिस फॉर्मेट के बारे में आज बहुत से लोग जानते भी नहीं वह आने वाले चंद सालों में अरबों का मार्केट होगा. सबसे पहले आपको वर्टिकल ड्रामा मार्केट के बारे में बताते हैं और फिर जानेंगे कि आखिर यह है क्या?
अरबों का है माइक्रो ड्रामा मार्केट
वर्टिकल या माइक्रो ड्रामा मार्केट की बात करें तो चीन इसमें टॉप पर है. चीन की इंडस्ट्री पर नजर रखने वाली iMedia Research की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का वर्टिकल ड्रामा मार्केट साल 2023 में लगभग 5.3 अरब अमेरिकी डॉलर (₹44,000 करोड़) का था. और अनुमान है कि यह बाजार 2027 तक लगभग 14 अरब अमेरिकी डॉलर (₹1.16 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा. यह तेज़ी से बढ़ोतरी एआई तकनीक (AI Technology), बदलती दर्शकों की आदतों और मोबाइल-फर्स्ट, पे-पर-व्यू कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से हो रही है.
दूसरे नंबर पर बात करें तो भारत भी इस क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है. देश में 90 करोड़ से अधिक इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल-फर्स्ट यूज़र बेस की वजह से माइक्रो-ड्रामा कंटेंट की मांग बढ़ रही है. बालाजी टेलीफिल्म्स के चीफ फाइनेंस अफसर, नितिन बुरमन ने मनी कंट्रोल से बात करते हुए बताया, “हम उम्मीद करते हैं कि भारत का माइक्रो-ड्रामा बाजार 2030 तक लगभग 10 अरब अमेरिकी डॉलर (₹83,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा.”
वहीं, Vertical Drama Market Growth Analysis, Dynamics, Key Players and Innovations, Outlook and Forecast 2025-2032 रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर वर्टिकल ड्रामा मार्केट(Global Vertical Drama Market) साल 2025 में 4.72 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹39,200 करोड़) से बढ़कर 2031 तक 8.42 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹69,800 करोड़) तक पहुंचने का अनुमान है.
क्या हैं वर्टिकल ड्रामा?
अब आपको बताते हैं कि आखिर वर्टिकल ड्रामा है क्या? वर्टिकल ड्रामा स्क्रिप्टेड शो होते हैं, जिनके एपिसोड एक से दो मिनट के होते हैं. इन्हें खासतौर पर वर्टिकल 9:16 फॉर्मेट में शूट किया जाता है, ताकि ये टिकटॉक, इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स जैसे मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर परफेक्ट बैठें. इस फॉर्मेट क “टीवी फॉर द टिकटॉक जेनरेशन” कहा जा रहा है.
कहां से हुई वर्टिकल ड्रामा की शुरुआत?
चीन में कोविड महामारी के दौरान वर्टिकल ड्रामा की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी. Kuaishou जैसे ऐप्स पर कई ड्रामे वायरल हुए. प्लेटफ़ॉर्म्स ने कुछ शुरुआती एपिसोड मुफ़्त में दिए और फिर पेड मॉडल अपनाया.
हॉलीवुड है खतरे में?
2025 की पहली तिमाही तक, वर्टिकल ड्रामा ऐप्स के 370 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके थे, जो पिछले साल की तुलना में छह गुना ज्यादा है. लोग इन ड्रामाज़ को देखने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं ताकि नए एपिसोड्स को अनलॉक कर सकें. वर्टिकल ड्रामा प्लेटफ़ॉर्म्स की इन-ऐप परचेज़ करीब 700 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई.
इन आंकड़ों को देखकर लोग कह रहे हैं कि क्या हॉलीवुड खतरे में है? क्योंकि हॉलीवुड में बनने वाले लॉन्ग शोज और मूवीज पर करोड़ों का बजट खर्च होता है और इन्हें बनाने में लंबा समय लगता है. लेकिन वर्टिकल ड्रामा बहुत कम समय और बजट में बन जाते हैं.
क्यों पॉपुलर हो रहे हैं वर्टिकल ड्रामा?
चीन, अमेरिका जैसे देशों के साथ-साथ भारत में भी वर्टिकल ड्रामा बहुत पॉपुलर हो रहे हैं. देश में वर्टिकल ड्रामा का मार्केट लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वर्टिकल ड्रामा की पॉपुलौरिटी के कुछ अहम कारण हैं:
1. एंटरटेनमेंट के बदलते साधन
2. फास्ट-पेस स्टोरीटेलिंग
3. लोकल भाषाओं को बढ़ावा
4. जेन Z और मिलेनियल्स का पसंद
एक सबसे बड़ा कारण है कि आज की जनरेशन को यह फॉर्मेट पसंद आ रहा है. आज स्क्रॉलिंग कल्चर है, युवा एक-दो मिनट से ज्यादा किसी वीडियो पर नहीं रुकना चाहते हैं. ऐसे में, वर्टिकल ड्रामा जेन ज़ी और मिलेनियल्स की कई शर्तों को पुरा करते हैं जैसे-
पॉपुलर वर्टिकल ड्रामा शोज और प्लेटफॉर्म्स
भारत में पॉपुलर वर्टिकल ड्रामा प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स के अलावा, बहुत सी कंटेट कंपनियां अब अपने स्पेशल वर्टिकल फॉर्मेट प्लेटफॉर्म्स लॉन्च कर रही हैं.
Kuku TV
Moj
QuickTV
Viralo
Reelies
इनके अलावा- Flick TV, Reelies, Chai Shots, Bullet (ZEE का प्लेटफॉर्म), PlayboxTV का वर्टिकल-फॉर्मेट PlayShots औप Dramio आदि.
वर्टिकल ड्रामा या शोज की बात करें तो-
फेक बॉयफ्रेंड (Fake Boyfriend)
कर्स्ड डॉटर (Cursed Daughter)
भावकी (मराठी)
अनमैच्ड
इनके अलावा और भी बहुत से वर्टिकल ड्रामा हैं जैसे वेक अप किंग, पुश्तैनी, द फाइनल बॉस, हैप्पिली नेवर आफ्टर आदि.
तेजी से बढ़ता सेक्टर
बिज़नेस मॉडल्स
बड़ी कंपनियों की भी है नजर
कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसी शॉर्ट-वीडियो ऐप्स बढ़ेंगी, वर्टिकल ड्रामा का बाजार और भी बढ़ेगा.
----------------End-------------------