
Chhath
Chhath आज छठ का पहला दिन नहाय-खाय है, कल दूसरा दिन खरना फिर तीसरा दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देना, और चौथा दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न होगा. चार दिनों तक बिहार के लोग छठी मैया की भक्ति और आस्था में डूबे रहेंगे.
संस्कृति और भक्ति की कहानी को बताने के लिए, वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 24 अक्टूबर को अपने मंच पर फिल्म 'छठ' का प्रीमियर किया. फिल्म निर्माता नितिन नीरा चंद्रा ने इसको डायरेक्ट किया और अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने इसे प्रोड्यूस किया. छठ बिहार का ऐसा पर्व है, जिसमें भक्ति और बिहार की मिट्टी की संस्कृति देखने को मिलती है.
नीतू चंद्रा बताती हैं कि छठ सिर्फ़ एक फिल्म नहीं है, यह एक एहसास है जो हर बिहारी के दिल में बसता है. यह हमारे गौरव, हमारी भक्ति और हमारी जड़ों से हमारे जुड़ाव का प्रतीक है. इस फिल्म के माध्यम से, हम चाहते हैं कि दुनिया हमारी परंपराओं की सुंदरता, पवित्रता और शक्ति का अनुभव करे. मुझे खुशी है कि वेव्स ओटीटी इस कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचा रहा है.
जीएनटी के साथ खास बातचीत
जीएनटी के साथ खास बातचीत में नीतू चंद्रा ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए. वह बताती हैं कि वह काफी लंबे समय से बिहार में ही फिल्म को शूट करती आ रही हैं. साथ ही कई फिल्मों के नाम बताए जिन्हें अवॉर्ड मिल चुके हैं. वह बताती हैं कि जब वह किसी भी फिल्म को बिहार में शूट करती हैं, तो पूरी कास्ट भी बिहार की ही होती है. वह कहती हैं कि पहले बिहार में फिल्म शूट नहीं होती थी, क्योंकि संसाधनों की कमी थी. लेकिन अब बिहार में शूटिंग संभव हो चुकी है.

'छठ'..ज्वाइंट फैमिली की कहानी
वह अपनी फिल्म छठ के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि उन्होंने इस फिल्म के जरिए समाज में एक संदेश देने की कोशिश की है. इस फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं और उनका धर्म के प्रति एक खास रुझान भी है. इस फिल्म को कोई भी परिवार अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ देख सकता है. फिल्म में कैलाश खैर, सुनिधी चौहान और अल्का यागनिक जैसे सिंगर की आवाज सुनने को मिलती है.

पीएम मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में छठ पूजा पर एक संगीत वीडियो की सराहना की, जिसे बिहार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता और अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है और नितिन चंद्रा ने डायरेक्ट किया है. यह संगीत वीडियो छठ त्योहार की सुंदरता और महत्व को दर्शाता है, जो बिहार और भारत के अन्य हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. पीएम मोदी के ट्वीट ने बिहार के लोगों को गर्व का अनुभव कराया है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत की मान्यता की सराहना करते हैं.
बिहार की नीतू चंद्रा का संगीत वीडियो वायरल
नीतू चंद्रा द्वारा निर्मित और नितिन चंद्रा द्वारा निर्देशित छठ पूजा पर एक संगीत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो त्योहार की सुंदरता और महत्व को दर्शाता है, जो बिहार और भारत के अन्य हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. वीडियो को इसकी सांस्कृतिक संवेदनशीलता और सुंदर दृश्यों के लिए व्यापक रूप से सराहा गया है. पीएम मोदी की हालिया सराहना ने इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है.