Radha Srivastava, Baleshwar yadav
Radha Srivastava, Baleshwar yadav इंडियन आइडल 15 के ऑडिशन में बिहार की राधा श्रीवास्तव नाम की कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता. शो के तीनों जज राधा के इस स्टाइल से इतने खुश हुए कि जमकर उनकी तारीफ करने लगे. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बालेश्वर यादव के गाने का स्टाइल किया कॉपी
राधा की परफॉर्मेंस का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने राधा श्रीवास्तव पर बिहार के लोक गायक बालेश्वर यादव के गाने की स्टाइल रई.. रई.. रई.. कॉपी करने और उन्हें क्रेडिट न देने का आरोप लगाया. इसे लेकर लोगों ने राधा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यूजर्स ने लगाया कॉपी करने का आरोप
एक यूजर ने लिखा, 'इस महिला गायक का नाम राधा श्रीवास्तव है. इस महिला ने भोजपुरी के सुपरस्टार गायक स्वर्गीय बालेश्वर यादव का ट्रेड मार्क स्टाइल चुराया और उसे अपना बताकर, इंडियन आइडल के मंच पर पेश कर दिया. यह चीटिंग है, चीटिंग करके आगे बढ़ने का रोग पुराना है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इंडियन आइडल मंच पर राधा श्रीवास्तव ने बाबा बालेश्वर के ट्रेड मार्क गायन कॉपी किया. न कोई क्रेडिट दिया, न बाबा का नाम लिया. ये क्या जज बने बैठे हैं जिनको गायन क्षेत्र की नॉलेज ही नहीं है'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'रई,रई,रई तुकबंदी के जनक बलेश्वर यादव जी थे, लेकिन कुछ कंटेंट चोर मुंबई, दिल्ली जाकर ये तुकबंदी ऐसे पेस कर रहे जैसे उनका हो, गजब के ठग लोग रहते इधर.'
इंडियन आइडल मंच पर चोर गायिका राधा श्रीवास्तव,बाबा बालेश्वर के ट्रेड मार्क गायन कॉपी कर पहुंच गई
— im_NarenderZindal (@Narender_Zindal) November 11, 2024
न कोई क्रेडिट दिया,न बाबा का नाम लिया.
ये क्या जज बने बैठें हैं जिनको गायन क्षेत्र का 🍆 ज्ञान नहीं
राधा तो थीसिस चोर की तरह निकली😅#indianidol #राधा_श्रीवास्तव_चोर_गायक_है #sonytv pic.twitter.com/Drk2VgwGtH
कौन थे गायक बालेश्वर यादव
बालेश्वर यादव एक प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक थे. उनका जन्म पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ के मधुबन क्षेत्र के बदनपुर गांव में हुआ था, जो फिलहाल घाघरा नदी के तट पर स्थित मऊ जिले का हिस्सा है. उनका गायन बिरहा बहुत लोकप्रिय हुआ. उन्हें गाना बनाने और गाने का शौक बचपन से था.
अमिताभ की फिल्म में कॉपी किया गया था गाना
बालेश्वर को भोजपुरी जगत का पहला सुपरस्टार माना जाता है, उनके कई गाने बॉलीवुड में कॉपी किए गए. 2008 में उनका निधन हो गया था. उनके गानों में ससुरा में जइबू, सैया साजन, दुश्मन मिले सबेरे लेकिन मतलबी यार ना मिले और पान खा ले मुन्नी साढ़े 3 बजे जैसे गाने शामिल थे.
बालेश्वर यादव के गाने पान खा ले मुन्नी साढ़े 3 बजे...गाने से प्रेरित होकर ही अमिताभ बच्चन की फिल्म का गाना चली आना तू पान की दुकान पर...बना था. बालेश्वर यादव को साल 1914 में यश भारती सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. बालेश्वर यादव ने सूरीनाम में 2008 में आखिरी शो किया था. उसके कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई.