scorecardresearch

Sanjay Dutt: जब एक फैन ने संजय दत्त के नाम की 72 करोड़ की संपत्ति... फिर एक्टर ने किया कुछ ऐसा...

निशा पाटिल नाम की एक महिला संजय दत्त की जबरदस्त प्रशंसक थीं. 2018 में उन्होंने अपनी पूरी 72 करोड़ रुपये की संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी.

Sanjay Dutt Sanjay Dutt

हर दिन ऐसा नहीं होता कि कोई आपको 72 करोड़ रुपये की संपत्ति दे जाए. लेकिन अभिनेता संजय दत्त के साथ ऐसा वाकई हुआ. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस चौंकाने वाली घटना के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने यह पूरी संपत्ति उस फैन के परिवार को लौटा दी.

Curly Tales से बातचीत में जब संजय दत्त से पूछा गया कि क्या सच में एक महिला फैन ने 2018 में अपने निधन से पहले अपनी पूरी संपत्ति उनके नाम कर दी थी, तो उन्होंने संक्षेप में कहा, "मैंने वह सब कुछ उनके परिवार को लौटा दिया."

किसने की संजय दत्त के नाम संपत्ति?
2018 में निशा पाटिल नाम की एक महिला संजय दत्त की जबरदस्त प्रशंसक थीं. उन्होंने अपनी पूरी 72 करोड़ रुपये की संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी. मुंबई की रहने वाली 62 वर्षीय निशा एक गृहिणी थीं और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. उन्होंने अपने बैंक को निर्देश दिया था कि उनके निधन के बाद उनके सभी वित्तीय और संपत्ति संबंधी अधिकार संजय दत्त को सौंप दिए जाएं. लेकिन संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने वह सबकुछ उनके परिवार को लौटा दिया.

कैसा रहा एक्टर संजय दत्त का सफर?
संजय दत्त, जिन्होंने 1981 में फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में कदम रखा था, अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. विधाता, नाम, साजन, खलनायक और वास्तव जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का एक करिश्माई चेहरा बना दिया. हालांकि, उनका जीवन विवादों से भी भरा रहा. 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े मामले में उन्हें गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

उन्हें TADA के तहत आरोपों से बरी कर दिया गया, लेकिन Arms Act के तहत दोषी करार दिया गया और पांच साल की सजा सुनाई गई. कई बार की पैरोल और फरलो के बाद उन्होंने 2016 में अपनी सजा पूरी की. 2003 में आई सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. से उन्होंने शानदार वापसी की.

यह फिल्म आज भी एक सांस्कृतिक प्रतीक मानी जाती है. उनके जीवन पर आधारित बायोपिक "संजू" 2018 में रिलीज़ हुई, जिसमें रणबीर कपूर ने उनका किरदार निभाया था. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी.

ये हैं उनकी आने वाली फिल्में
2025 में संजय दत्त के पास पांच फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं. भूतनी और हाउसफुल 5 पहले ही सिनेमाघरों में आ चुकी हैं. अखाडा 2, धुरंधर, और द राजा साब साल के अंत तक रिलीज़ होंगी.

इसके अलावा, वह कन्नड़ फिल्म KD – द डेविल में भी नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज़ होने वाली है. संजय दत्त की ज़िंदगी में जहां एक तरफ संघर्ष और विवाद रहे, वहीं दूसरी तरफ ऐसे वाकये भी हुए, जो उनकी इंसानियत और नैतिकता को सामने लाते हैं जैसे कि फैन द्वारा दी गई करोड़ों की संपत्ति को वापस लौटा देना.

-------End----------------------