scorecardresearch

Haq OTT release: कब और कहां देख सकते हैं यामी गौतम और इमरान हाशमी की लीगल ड्रामा फिल्म हक

'हक' की कहानी 1985 के ऐतिहासिक शाहबानो बेगम केस से प्रेरित है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के जरिए तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार दिलाया था. फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया का किरदार निभाया है, जो एक साधारण, अनपढ़ और घरेलू महिला है.

Haq Haq
हाइलाइट्स
  • 2 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम

  • शाहबानो केस से प्रेरित है फिल्म की कहानी

इमरान हाशमी और यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' OTT पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए दर्शक अब घर बैठे इस फिल्म को मजा ले पाएंगे. नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 2 जनवरी से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

नेटफ्लिक्स ने पोस्टर के साथ किया ऐलान
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज की जानकारी दी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'घर की चार दीवारों से अदालत तक' यह सफर मजबूरी का नहीं, हिम्मत का है.'

शाहबानो केस से प्रेरित है फिल्म की कहानी
'हक' की कहानी 1985 के ऐतिहासिक शाहबानो बेगम केस से प्रेरित है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के जरिए तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार दिलाया था. फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया का किरदार निभाया है, जो एक साधारण, अनपढ़ और घरेलू महिला है. उसकी शादी अब्बास खान (इमरान हाशमी) से होती है, जो पेशे से एक सफल वकील है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

तीन तलाक और दूसरी शादी से बदल जाती है जिंदगी
कहानी उस मोड़ पर पहुंचती है, जब अब्बास अचानक दूसरी शादी कर लेता है. इसके कुछ समय बाद वह शाजिया को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर देता है. इसके बाद शाजिया अपने हक और सम्मान के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है. फिल्म का बड़ा हिस्सा इसी संघर्ष और अदालत की कार्यवाही के इर्द-गिर्द घूमता है.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 20 करोड़
हक इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 20 करोड़ रहा है. फिल्म हक में हाशमी के साथ यामी गौतम, शीबा चड्ढा, वर्तिका सिंह और दानिश हुसैन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.